शव के अंतिम संस्कार पर दो गांवों में विवाद

बांदीकुई। जेतपुरा और आसन गांव के लोगों के बीच श्मशान घाट में शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के कारण मृतक का शव करीब 7 घंटे तक सडक़ पर रखा रहा। सूचना मिलने पर बसवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं, मामले की सूचना के बाद तहसीलदार अनु शर्मा, नायब तहसीलदार बाबूलाल सहित अन्य मौके पर पहुंचे और दोनों गांव के लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया गया। इसके बाद दोपहर 2 बजे मृतक का दाह संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार, जेतपुरा गांव निवासी बाबूलाल गुर्जर का सोमवार रात निधन हो गया था। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीण बाबूलाल के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे।
श्मशान घाट पर आसन गांव के लोग आ गए और उन्होंने अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। आसन गांव वालों का कहना था कि यह श्मशान उनका है और जैतपुरा के लोग कहीं और अंतिम संस्कार करें। वहीं, जेतपुरा गांव के लोगों ने दावा किया कि यह श्मशान वर्षों से सर्व समाज का है और वे यहां कई बार अंतिम संस्कार कर चुके हैं। उनका कहना था कि इस तरह बेवजह का विवाद करना गलत है।

Leave a Reply