DLF परिवार की अनुष्का सिंह ने लुटियंस जोन में खरीदा 476 करोड़ का बंगला

नई दिल्ली
डीएलएफ के चेयरमैन के पी सिंह की ग्रैंडडॉटर अनुष्का सिंह ने लुटियंस बंगलो जोन (एलबीजेड) में पृथ्वीराज रोड पर एक बंगला 476.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो एनसीआर में किसी घर के लिए अब तक दी गई सबसे अधिक कीमत है। बंगला 7,143 वर्ग मीटर के प्लॉट पर है और इसमें बिल्ट अप एरिया 780 वर्ग मीटर का है। इसे दिवंगत एयर चीफ मार्शल प्रताप चंद्र लाल का परिवार का परिवार बेच रहा है। यह प्लॉट 6.36 लाख प्रति वर्ग मीटर के रेट पर बेचा जा रहा है और इसमें 22 करोड़ रुपये स्टैंप ड्यूटी के काटे गए हैं, जिसका भुगतान बंगला बेचने वाले करेंगे। सर्किल रेट के हिसाब से प्रॉपर्टी की कीमत 554 करोड़ रुपये बैठती है। इसका मतलब यह है कि डील उससे कम पर हो रही है। ईटी ने इसकी सेल डीड की कॉपी देखी है।

केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार ने पिछले साल 435 करोड़ रुपये में इसी रोड पर 4,925 वर्ग मीटर में बना 1,189 वर्ग मीटर का बंगला खरीदा था। इसमें 8.8 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की कीमत लगाई गई थी। इस प्रॉपर्टी को टीडीआई इन्फोकॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल तनेजा ने बेचा था।

अनुष्का संह के बंगला खरीदने के बारे में पूछे गए सवालों का डीएलएफ से जवाब नहीं मिला। वहीं, लाल परिवार से भी इस पर कॉमेंट के लिए संपर्क नहीं हो पाया। डीएलएफ के चेयरमैन के पास लुटियंस बंगलो जोन में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दो बंगले हैं। सेंट्रल दिल्ली में ब्रोकरेज फर्म चलाने वाले अर्जुन कोहली ने बताया कि एलबीजेड में हाल में प्रॉपर्टी के दाम में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। उन्होंने बताया, 'यह खरीदारों का मार्केट बन गया है। अगर कोई ठीक से मोलभाव कर रहा है तो उसे कम कीमत पर अच्छी प्रॉपर्टी मिल रही है।'

अनुष्का सिंह डीएलएफ के वाइस चेयरमैन राजीव सिंह की बेटी हैं और उनकी शादी जूबिलेंट भारतीया ग्रुप के फाउंडर और को-चेयरमैन एच एस भाटिया के बेटे अर्जुन भाटिया से हुई है। पी सी लाल का परिवार कोलकाता का रहने वाला है। 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लाल इंडियन एयर फोर्स के हेड थे। यह प्रॉपर्टी बाद में पी सी लाल के बच्चों रॉबी लाल और गोपाचंद और ए सी लाल के बच्चों रीता दत्ता और दीपा मुखर्जी को ट्रांसफर की गई थी। अनुष्का सिंह डील से ये चारों जुड़े हुए हैं।

2015 में डाबर ग्रुप के चेयरमैन एमिरेटस वी सी बर्मन ने गोल्फ लिंक्स में 160 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा था। वहीं, सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप ने भगवान दास रोड पर 304 करोड़ रुपये में 2.8 एकड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी। इंडियाबुल्स ग्रुप के को-फाउंडर राजीव रत्तन ने अमृता शेरगिल मार्ग पर 220 करोड़ में 2,920 वर्ग गज का बंगला खरीदा था।

Leave a Reply