इन 2 घरों में बिलकुल न लगाएं तुलसी का पौधा, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी, झेलना पड़ सकता है नुकसान
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है वहां हमेशा सुख-समृद्धि व बरकत बनी रहती है. इसके साथ ही प्रतिदिन तुलसी की पूजा की जाती है वहां देवी लक्ष्मी का वास भी बना रहता है व सकारात्मकता भी आती है. इसलिए सनातन धर्म में मानने वाले अकसर सभी घरों में तुलसी का पौधा लगाया जाता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ घरों में तुलसी का पौधा लगाने की मनाही है, इन घरों में अगर तुलसी का पौधा लगाया जाता है तो इससे आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. जी हां, वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ घर ऐसे बताये गये हैं जहां तुलसी का पौधा लगाने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. .
इन घरों में भूलकर भी ना रखें तुलसी का पौधा
वास्तुशास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा हमेशा सात्विक घरों में ही फलता-पूलता है. क्योंकि तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है और मां लक्ष्मी को स्वच्छता व सात्विकता प्रिय है, वे उसी स्थान पर वास करती हैं जहां पवित्रता व स्वच्छता होती है. लेकिन जिन घरों में गंदगी, मांस मदिरे का सेवन होता है उन स्थानों पर लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है.
शास्त्रों के अनुसार, जिन घरों में तुलसी का मांस-मदिरा का सेवन होता है ऐसे घरों में कभी तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ऐसे घरों में सात्विकता नहीं रह जाती और ऐसे घर अशुद्ध हो जाती हैं. ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. इसलिए जिन घरों में प्रतिदिन मांस, शराब आदि का सेवन किया जाता है वहां कभी तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए.
इसके साथ ही जिन घरों में गंदगी रहती है वहां भी तुलसी का पौधा कभी नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि तुलसी को साफ-सफाई वाले स्थान पर रखने पर ही तुलसी माता का वास रहता है. इसके साथ ही वास्तुशास्त्र के अनुसार, इन घरों में अगर आप तुलसी का पौधा लगाते हैं तो इससे आपको फायदा नहीं बल्कि नुकसान हो सकता है.