बिहार में तस्करी का ‘ड्रेस कोड’ – बुर्के में छिपाई जा रही थी शराब

बिहार के कटिहार जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के एक चौंकाने वाले और अनोखे तरीके का खुलासा किया है. यह मामला शराब तस्करी के अब तक के सबसे हैरान कर देने वाले तरीकों में से एक माना जा रहा है. इस बार शराब तस्करी का माध्यम बनी एक महिला, जिसने बुर्का पहनकर अपने शरीर में शराब की टेट्रा पैक छिपा रखे थे. जैसे ही महिला का बुर्का उतरवाया तभी उसमें छिपी शराब के टेट्रा पैक बाहर आ गए.

घटना की शुरुआत पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से हुई, जहां से संध्या देवी नामक महिला ट्रेन से यात्री के रूप में सवार हुई. उसने बुर्का पहन रखा था और देखने में बिल्कुल सामान्य लग रही थी. लेकिन, उसके इरादे कुछ और ही थे. महिला ने अपने शरीर पर सेलोटेप की मदद से लगभग नौ लीटर अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक चिपका रखे थे. ऊपर से बुर्का पहनकर वह आराम से ट्रेन में सफर कर रही थी, ताकि किसी को उस पर शक न हो.

शरीर से चिपके थे अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक

उत्पाद विभाग को इस तस्करी की गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी. सूचना के आधार पर मनिया स्टेशन के पास उत्पाद विभाग की टीम ने जाल बिछाया. विशेष रूप से महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया, ताकि महिला तस्कर की तलाशी ली जा सके. जैसे ही संध्या देवी को रोका गया और महिला कांस्टेबल द्वारा बुर्का उतरवाकर तलाशी ली गई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए. महिला के शरीर से अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक एक के बाद एक निकलने लगे.

बुर्का उतरते ही पुलिस हुई हैरान

पूछताछ में महिला तस्कर ने अपना नाम संध्या देवी बताया, जो कटिहार जिले के माझेली गांव की रहने वाली है. उसने स्वीकार किया कि वह शराब की तस्करी में पहले भी शामिल रही है और इस बार उसने बुर्के का सहारा लिया ताकि आसानी से जांच से बच सके.उत्पाद विभाग ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अधिकारियों के अनुसार, यह तरीका अब तक के देखे गए तरीकों से बिलकुल अलग और नया है. इससे पहले पुरुष तस्करों द्वारा शराब को बैग, गाड़ी के हिस्सों या अन्य सामानों में छिपाकर ले जाने के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन, महिला द्वारा बुर्का पहन कर इस तरह शरीर में शराब छिपाना, पहली बार देखा गया है.

Leave a Reply