दशहरा मेला बना सकता है सफर मुश्किल, दिल्ली-नोएडा में जाम का खतरा
विजयादशमी के त्योहार पर (2 अक्टूबर) दिल्ली-एनसीआर में भारी ट्रैफिक जाम की चेतावनी दी गई है. दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कुछ प्रमुख मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है.
बता दें दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. जगह-जगह रावण का पूतला दहन होता है और मेले लगते हैं. ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. खासकर लाल किला रामलीला ग्राउंड, द्वारका, नेताजी सुभाष प्लेस, सीबीडी ग्राउंड और आईपी एक्सटेंशन समेत उन प्रमुख जगहों जहां बड़ी रामलीला होती हैं उनके आसपास सड़कें ज्यादा बाधित रहती हैं.
दशहरा मेला देखने जाने के लिए मेट्रो, बस पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल
नोएडा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. पुलिस की सलाह है कि दशहरा मेला देखने जाने के लिए मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे से सड़कें बाधित रहेंगी. एयरपोर्ट और स्टेशन जाने वाले लोग घर से जल्दी निकलें, जिससे उन्हें कोई परेशानी न झेलनी पड़े.
नोएडा स्टेडियम के आसपास वहानों की संख्या रहेगी अधिक
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सीआर पार्क, द्वारका सेक्टर-10 डीडीए ग्राउंड, लाल किला रामलीला ग्राउंड, गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्रा पाल मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा. रामकृष्ण आश्रम मार्ग (आरके मार्ग), ट्रैफिक कंजेशन रहने की संभावना है. इसके अलावा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कनॉट प्लेस, रोहिणी, नोएडा स्टेडियम और कालिंदी कुंज पर दशहरा के चलते यातायात रुकरुकर चलेगा
राजनीगंधा चौक से जलवायु विहार तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
दिल्ली पुलिस के अनुसार राजनीगंधा चौक से आने वाले वाहनों को जलवायु विहार होते हुए वैकल्पिक सड़कों पर मोड़ दिया जाएगा. इसी तरह रामलीला मैदान, अजमेरी गेट जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि दशहरे के दिन शाम 2 बजे से नोएडा स्टेडियम के आसपास वाहन न ले जाएं. इनके अलावा गुरुग्राम सेक्टर-15 में भी एक बड़ा इवेंट है, जिससे यातायता बाधित रहेगा.