ED Raid CG : ईडी की छापेमारी पर सीएम साय का बड़ा बयान आया सामने

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने भी छापेमारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 5 साल की सरकार में कई तरह के घोटाले हुए, केंद्रीय एजेंसियां ​​इसकी जांच कर रही हैं। कई लोग जेल के अंदर भी हैं। ईडी एक केंद्रीय एजेंसी है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. आपको बता दें कि ईडी की टीम ने आज सुबह-सुबह भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल के घर और भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास समेत प्रदेश भर में कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। फिलहाल ईडी की अलग-अलग टीमों ने रायपुर, भिलाई समेत अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां अहम दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। 

भूपेश बघेल ने इसे 'षड्यंत्र' बताया

जब सात साल से चल रहा झूठा मामला कोर्ट में खारिज हो गया, तो आज सुबह ईडी के मेहमान पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई आवास में घुस आए हैं। अगर कोई इस षड्यंत्र से पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

किस मामले में हो रही है जांच?

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापेमारी किस खास मामले से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से वे ईडी की रडार पर थे।

Leave a Reply