दिल्ली में बिजली की डिमांड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली । दिल्ली में फिलहाल हीट वेव जारी है और पिछले 4-5 दिनों से यहां भीषण गर्मी के हालात बने हुए हैं। ऐसे में पावर सप्लाई की डिमांड मई के महीने में ही पीक पर पहुंच गई है। इस पर दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद दिल्ली की आप सरकार बिना कटौती के पावर सप्लाई को मैनेज कर रही है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों की वजह से दिल्ली इन दिनों हीट वेव की मार झेल रही है। ऐसे में घरों में लगे एसी-कूलर और पंखे दिन रात चल रहे हैं। इसकी वजह से दिल्ली में पावर पीक डिमांड बढ़ गई है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली इस समय हीट वेव का सामने कर रही है। पिछले 4-5 दिनों से भीषण गर्मी की वजह से पिछले 15 सालों में पावर की डिमांड मई के महीने में पीक पर पहुंच गई है। इसके बावजूद भी आप सरकार बिना किसी पावर कट के सप्लाई को मैनेज कर रही है। आतिशी ने कहा कि 21 मई को पावर की डिमांड 7717 मेगावाट तक पहुंच गई। ये दिल्ली के इतिहास में मई के महीने में अधिकतम पावर पीक डिमांड थी। इतनी डिमांड जून-जुलाई के महीने में होती थी लेकिन इस बार मई के महीने में ही देखने को मिल गई। उन्होंने कहा कि इतनी डिमांड के बावजूद दिल्ली सरकार बिना किसी कटौती के लगातार बिजली सप्लाई दे रही है। आतिशी ने कहा कि पिछले 9 सालों से दिल्ली में पावर सप्लाई बिना किसी कटौती के चल रही है। इस दौरान उन्होंने 2014 का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त 5925 मेगावाट की डिमांड होती थी। उसे मैनेज करने के लिए 6/6 घंटे पावर कट करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि लेकिन आप आम आदमी पार्टी की सरकार में 21 मई की हाईएस्ट डिमांड को बिना किसी परेशानी के पूरा किया गया।

Leave a Reply