नाइट बाजार और हेरिटेज लुक पर दिया जोर

जयपुर । सचिवालय में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई। बैठक में चारदीवारी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं—अवैध अतिक्रमण, पार्किंग, ई-रिक्शा संचालन, बढ़ती चोरी की घटनाएँ और स्वच्छता व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापारियों ने चारदीवारी में बढ़ते अतिक्रमण और चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई।
इस पर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गश्त बढ़ाने और व्यापारियों की सहभागिता से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। व्यापारियों की पहल पर महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा बेहतर हो सके।चारदीवारी को हराभरा बनाने के लिए डिवाइडर में पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों द्वारा स्वयं पेड़ लगाए जाएंगे ताकि क्षेत्र को ग्रीन जोन में तब्दील किया जा सके।बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था सुधारने, अतिक्रमण हटाने, महिला शौचालयों के निर्माण, पर्यटकों की सुविधाओं को बढ़ाने और नाइट बाजार विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सहभागिता से चारदीवारी के हेरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे।
