शतक भी नहीं बचा पाएगा विराट कोहली की लाज, ICC वनडे रैंकिंग में छिनकर रहेगा नंबर-1 का ताज; इस दिन होगा ऐलान
विराट कोहली ने भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़ा हो, मगर आईसीसी वनडे रैंकिंग में उनसे नंबर-1 का ताज छिनने वाला है। फिलहाल विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर है। यह ताज उन्होंने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में 93 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद हासिल किया। कोहली दूसरे मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे, मगर इंदौर में हुए तीसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़ते हुए 124 रनों की पारी खेली। हालांकि यह शतक भी उनके ताज की लाज नहीं रख पाएगा। आईए जानते हैं कौन विराट कोहली से आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज छीनेगा।
NZ के खिलाड़ी कांप रहे थे, कप्तान डरा हुआ था; श्रीकांत ने किसे बताया गेम चेंजर
यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल हैं। मिशेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर हैं। कोहली और मिशेल की रेटिंग में भी ज्यादा अंतर नहीं है। विराट कोहली 785 रेटिंग्स के साथ पहले तो डेरिल मिशेल 784 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।इस रैंकिंग के जारी होने के बाद डेरिल मिशेल दो शतक जड़ चुके हैं। राजकोट में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 131 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं अब इंदौर वनडे में उन्होंने 137 रन बनाए। यह दो शतक डेरिल मिशेल को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान का दावेदार बनाता है।
गौतम गंभीर की कोचिंग में लगा एक और 'धब्बा', शर्मनाक हार की ये लिस्ट लंबी है
रोहित शर्मा भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, ऐसे में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग अब बुधवार 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे जारी होगी। तब डेरिल मिशेल विराट कोहली को पछाड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करेंगे।डेरिल मिशेल के लिए भारत के खिलाफ यह वनडे सीरीज किसी सपने के सच होने जैसी रही है। उन्होंने तीन मैच की इस सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली। पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने सर्वाधिक 352 रन बनाए। उन्हें इस कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
