फेसबुक पोस्ट ने कर दिया महंगा, BJP विधायक केतकी सिंह के खिलाफ अश्लील पोस्ट करने वाले दो गिरफ्तार, एक को तलाशा जा रहा

बलिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक केतकी सिंह के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में बांसडीह और सहतवार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी फरार है। इस घटना से विधायक के समर्थकों में भारी आक्रोश फैला है ।जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बांसडीह कोतवाली में थाना प्रभारी राकेश उपाध्याय की शिकायत पर शिवेंद्र सत्यार्थी के खिलाफ (बीएनएस) की धारा 79 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट की धारा 72ए के तहत मामला दर्ज किया गया। सत्यार्थी ने फेसबुक पर विधायक के खिलाफ अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था। इससे शांति भंग होने की आशंका थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सत्यार्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक आरोपी फरार
वहीं, सहतवार थाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की तहरीर पर अजय यादव और सत्यदेव यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इन दोनों पर भी सोशल मीडिया परया से लेकर लखनऊ तक के सियासी माहौल को गर्म कर दिया है।

Leave a Reply