देश के नामचीन उद्योग घराने इन्वेस्टमेंट समिट में होंगे शामिल

जयपुर। मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार राइजिंग राजस्थान समिट को सफल और औद्योगिक इकाइयों से सरकार को अर्जित होने वाले राजस्व के साथ स्थापित होने वाली उद्योगिक इकाइयों से मिलने वाले जनश्रमिकों की संख्या को लेकर बड़ी तैयारी में बिजी है समिट में विदेशी घरानो के साथ देश की वे कई उद्योग जगत की हस्तियां भी आ रही है जिन्होने देश के अलावा विदेशों में भारतीय उद्योगपति कहलाने के साथ देश का नाम रोशन किया है।
समिट में शामिल होने वो प्रमुख नामचीन उद्योगपतियों में महिन्द्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्र, अडानी गु्रप के चेयरमैन गौतम अडानी, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आईटीसी ग्रुप के चेयरमैन संजीव पुरी, श्री सीमेंट के एमडी हरिमोहन बांगड, तक्षशिला हेल्थ केयर रिसर्च सर्विसेज की चेयरमैन गीताजंली किर्लोस्टकर, जेसीबी के एमडी दीपक सेठी, अवाडा पॉवर के चेयरमैन विनीत मित्तल, टाटा पॉवर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा, टाटा केमिकल्स के एमडी और मुकुन्दन टीवीएस के एमड सुदर्शन वेणु, डीसीएम श्रीराम के एमडी अजय श्रीराम अपोलो हॉस्पिटल की एमडी सुनीता रेडडी, जेके सिमैट के एमडी आर मुकुन्दन, टीवीएस के एमडी सुदर्शन वेणु, डीसीएम श्रीराम के एमडी अजय श्रीराम, ओपो हॉस्पिटल की एमडी सुनीता रेड्डी, जेके सिमेंट के एमडी माधव सिंघानिया, हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक हिन्दुजा, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज, वॉल्वो के एमडी कमेल बाली, अंबुजा सिमेट के चेयरमैन हर्षवर्धन  निवोदिया, विप्रो ग्रुप के रिशाद प्रेमजी, भारतीय एयरटेलके वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल और एयू स्मॉल फाइनेंस बैक के चैयरमैन संजय अग्रवाल शामिल होंगे।

Leave a Reply