चलते ट्रक में भड़की आग, ड्राइवर और क्लीनर ने जान जोखिम में डालकर बचाई जान

सागर। गौरझामर थाना क्षेत्र के फोरलाइन बरकोटी तिगड्डा के पास सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करीब 12:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक क्रमांक MP-06-HC-9647 नरसिंहपुर से सागर की तरफ आ रहा था।

जानकारी के अनुसार ट्रक में लोहे के पाइप लोड थे। बताया जा रहा है कि ट्रक के केबिन में स्पार्किंग से आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही आग लगी, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग बढ़ते-बढ़ते डीजल टैंक तक पहुंची और डीजल टैंक में आग लगने से आग में और विकराल रूप धारण कर लिया। मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। एहतियातन एक तरफ का मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया ताकि किसी और वाहन या लोगों को नुकसान न पहुंचे। सुरखी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रही, लगभग ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आग लगने का लाइव वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रक धू-धू कर जल रहा है और आसपास धुआं फैल गया है। ड्राइवर और क्लीनर की जान तो बच गई, लेकिन लाखों का ट्रक और माल खाक हो गया। 

 

Leave a Reply