फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ का पहला पोस्टर जारी
मुंबई । अपकमिंग पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ का पहला पोस्टर आखिरकार जारी हो गया है। यह फिल्म दर्शकों को हास्य, मनोरंजन और पारिवारिक रिश्तों की नई परिभाषा देने का वादा कर रही है। ज़ी स्टूडियो और वीएच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के नए पोस्टर में शादी-ब्याह की रस्मों के दौरान पुरुषों और महिलाओं के बीच होने वाली मज़ेदार जंग को दिखाया गया है। पहली किस्त की सफलता के बाद इस बार कहानी और भी रोचक मोड़ लेती है। गाँव की महिलाएँ शादी की तैयारियों की कमान पूरी तरह संभाल लेती हैं, जिससे पुरुष अपनी खोई हुई पारंपरिक भूमिकाएँ वापस पाने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आते हैं। यही संघर्ष फिल्म को कॉमेडी और भावनाओं से भरपूर बनाता है। फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार एमी विर्क और प्रतिभाशाली अभिनेत्री तानिया की जोड़ी दर्शकों को एक नई ताजगी देने वाली है।
पोस्टर लॉन्च के मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए एमी विर्क ने कहा, “इस बार महिलाएँ हमें सचमुच गोल-गोल दौड़ा रही हैं। यह पिछली फिल्म से भी बड़ा कॉमेडी धमाका होने वाला है। खास बात यह है कि फिल्म केवल हँसी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें एक मजबूत सामाजिक संदेश भी छुपा है। हम चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म का मज़ा लें और इसके संदेश को भी महसूस करें।” वहीं तानिया ने कहा, “पहली फिल्म लोगों के दिलों तक इसलिए पहुँची क्योंकि यह परिवार और परंपराओं से जुड़ी थी, साथ ही इसमें बदलाव का हल्का-सा संदेश भी था।
‘गोडे गोडे चा 2’ में महिलाएँ और भी मज़बूत दिखेंगी, कॉमेडी और ज्यादा धारदार होगी और समानता का संदेश और गहरा होगा।
हमें उम्मीद है कि पोस्टर देखकर ही दर्शक इस फिल्म के प्रति उत्साहित हो जाएंगे।” इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जबकि कहानी को जगदीप सिद्धू ने लिखा है। हास्य और भावनाओं के इस संगम को 22 अक्टूबर, 2025 को विश्वभर में रिलीज़ किया जाएगा। ‘गोडे गोडे चा 2’ न केवल हँसी-ठहाकों का डोज़ देने वाली है, बल्कि यह पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच बराबरी और बदलाव की नई सोच भी लेकर आ रही है।