पूर्व मंत्री पटेल ने नाती के साथ किया मतदान, फोटो वायरल, कांग्रेस बोली- क्या कार्रवाई होगी

हरदा ।   लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण की वोटिंग पूरी हो गई है। आखरी और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी। इस बीच प्रदेश में नेताओं के वोटिंग करते हुए नाबालिग के साथ वाली तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। पहले भोपाल में मतदान के दौरान भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य का अपने बेटे से वोट डलवाते हुए वीडियो वायरल हुआ और अब पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें वह अपने नाबालिग नाती के साथ दिखाई दे रहे हैं। पटेल की फोटो सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र सामने आ रहा है। भाजपा नेता लोकतंत्र के इस महापर्व को मजाक बना रहे हैं। वे नाबालिग के साथ मतदान करने जा रहे हैं जो आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। त्रिपाठी ने कहा है क्या अब पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पर मामला दर्ज होगा? उधर, हरदा कलेक्टर मामले की जांच करने की बात कही है। 

हरदा में 7 मई को हुई थी वोटिंग 

यह मामला हरदा का है, जहां पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर न सिर्फ वोट डाला, बल्कि उसका फोटो का सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इसके बावजूद चुनाव आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की है। अब लोग कमल पटेल और उनके पोते का फोटो शेयर करके पूछ रहे हैं कि क्या बड़े लोगों के लिए कानून अलग होता है?  

ईवीएम मशीन तक साथ गया बेटा 

हरदा में पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने पोते और पत्नी के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक पर पहुंचे और मतदान किया। उन्होंने मतदान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। जिसमें उनका पोता भी नजर आ रहा है। पटेल ने मतदान करते हुए जो तस्वीर शेयर की है, उसमें भी उनके पोते के पैर दिखाई दे रहे हैं। यानी वह ईवीएम मशीन तक गया था। बता दें कि 7 मई को ही भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे से वोटिंग करवाने का वीडियो शेयर किया था। इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत होने के बाद न केवल जिला में पंचायत सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, बल्कि पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन, कमल पटेल के मामले में चुनाव आयोग ने चुप्पी साधी हुई है। इधर, हरदा के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकार आदित्य सिंह का कहना है कि वे इस मामले की जांच करवा रहे हैं।

Leave a Reply