वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए, सभी बाजार जा रहे थे

जगदलपुर: जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा के पास शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार वाहन पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए कोलेग के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम 108 कर्मचारियों के साथ घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेज रही है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दरभा के चांदामेटा से ग्रामीणों से भरा वाहन कोलेग के साप्ताहिक बाजार के लिए निकला था, बाजार से थोड़ी दूर पहले वाहन खाई में गिर गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए.

Leave a Reply