नाम बदलने से लेकर अंतिम विदाई तक, किन्नर जीवन के वो नियम जो सदियों से निभाए जा रहे हैं, क्यों अलग होता है इनका जीवन और मृत्यु?

भारत की सामाजिक बनावट बहुत रंगों से भरी हुई है. यहां अलग-अलग समुदाय, परंपराएं और जीवन जीने के तरीके देखने को मिलते हैं. इन्हीं में से एक समुदाय है किन्नर समुदाय. यह समुदाय सदियों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है, लेकिन फिर भी इनके जीवन, रीति-रिवाज और भावनाओं को लोग पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं. अधिकतर लोगों को किन्नरों की मौजूदगी केवल शादी, बच्चे के जन्म या फिर मांगने तक ही सीमित लगती है, जबकि इनका जीवन इससे कहीं ज्यादा गहरा और भावनात्मक होता है. किन्नर समुदाय के अपने नियम, अपने गुरु-चेला संबंध, अपनी पूजा पद्धति और अपने सामाजिक बंधन होते हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके जीवन का हर पड़ाव कुछ खास रिवाजों से जुड़ा होता है. इन रिवाजों का मकसद सिर्फ परंपरा निभाना नहीं, बल्कि समुदाय के लोगों को सुरक्षा, पहचान और अपनापन देना भी होता है. अक्सर समाज इन्हें नजरअंदाज कर देता है, लेकिन इनके संस्कार, विश्वास और जीवन के तरीके किसी भी दूसरे समुदाय से कम नहीं हैं. इस लेख में हम किन्नरों के जीवन से जुड़े उन्हीं रिवाजों को सरल शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे, ताकि पढ़ने वाला व्यक्ति उन्हें बेहतर ढंग से समझ सके और उनके प्रति सम्मान की भावना विकसित कर सके.

जन्म से जुड़ी मान्यताएं
जब किसी परिवार में ऐसा बच्चा जन्म लेता है, जिसकी शारीरिक पहचान सामान्य से अलग होती है, तो कई बार परिवार उसे स्वीकार नहीं कर पाता. ऐसे हालात में किन्नर समुदाय के लोग उस बच्चे को अपने साथ ले आते हैं. कुछ मामलों में बच्चा बड़ा होने पर खुद इस समुदाय को चुनता है. किन्नर समाज में माना जाता है कि ऐसा बच्चा खास होता है और उसके जीवन का रास्ता अलग तय होता है. बच्चे के समुदाय में आने पर गुरु उसका नामकरण करता है और उसे अपनी छाया में ले लेता है. यही से उसका नया जीवन शुरू होता है.

गुरु-चेला परंपरा
किन्नर समाज की सबसे मजबूत नींव गुरु-चेला रिश्ता होता है. गुरु सिर्फ शिक्षक नहीं होता, बल्कि माता-पिता, दोस्त और मार्गदर्शक भी होता है. चेले को रहना, बोलना, कपड़े पहनना, समुदाय के नियम और कमाने के तरीके गुरु ही सिखाता है. गुरु की आज्ञा का पालन करना जरूरी माना जाता है. बदले में गुरु चेले को सुरक्षा और पहचान देता है. यह रिश्ता जीवन भर चलता है और बहुत भावनात्मक होता है.

रोजमर्रा के रिवाज और पूजा
किन्नर समुदाय में बहुचरा माता की पूजा बहुत प्रचलित है. माना जाता है कि माता उन्हें शक्ति और पहचान देती हैं. रोजमर्रा के जीवन में सुबह पूजा करना, ताली बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना और खास गीत गाना उनकी पहचान का हिस्सा है. ये रिवाज उन्हें आपस में जोड़ते हैं और आत्मविश्वास देते हैं.

कमाई से जुड़े रिवाज
किन्नर समाज में कमाई को लेकर भी नियम होते हैं. जो भी चेला कमाता है, उसका एक हिस्सा गुरु को देता है. इसे बुरा नहीं माना जाता, बल्कि इसे समुदाय की व्यवस्था समझा जाता है. शादी, बच्चे के जन्म या नए काम की शुरुआत पर किन्नरों का आशीर्वाद शुभ माना जाता है. इसी वजह से लोग उन्हें बुलाते हैं.
आपसी अनुशासन और दंड
अगर कोई सदस्य समुदाय के नियम तोड़ता है, तो उसे सजा भी मिल सकती है. सजा का मतलब मारपीट नहीं, बल्कि सामाजिक दूरी या जुर्माना होता है. इसका उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना नहीं, बल्कि अनुशासन बनाए रखना होता है.

मृत्यु से जुड़े रिवाज
किन्नर समुदाय में मृत्यु के समय खास रिवाज निभाए जाते हैं. माना जाता है कि किन्नर की मृत्यु सामान्य नहीं होती, इसलिए अंतिम संस्कार भी अलग तरीके से किया जाता है. कई जगह शव को रात में दफनाया जाता है और ढोल-नगाड़ों के बजाय चुप्पी रखी जाती है. कुछ मान्यताओं के अनुसार, मृत्यु के बाद आत्मा को मुक्ति मिले, इसके लिए खास प्रार्थनाएं की जाती हैं. समुदाय के लोग मिलकर उस व्यक्ति को अंतिम विदाई देते हैं और गुरु उसकी जिम्मेदारी निभाता है.
बदलता समय और नई सोच
आज का समय बदल रहा है. शिक्षा, कानून और समाज में जागरूकता बढ़ने से किन्नर समुदाय के जीवन में भी बदलाव आ रहा है. अब कई किन्नर पढ़-लिखकर नौकरी कर रहे हैं और अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. फिर भी उनके पुराने रिवाज आज भी उनकी जड़ों से जुड़े हुए हैं और उन्हें एक साथ बांधे रखते हैं.

Leave a Reply