निवेशकों के लिए खुशखबरी: ग्रोथ मिडकैप फंडों से सालाना 22% का फायदा

व्यापार: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के चरणों के बीच ग्रोथ म्यूचुअल फंड निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। पिछले तीन दशकों मे देखा जाए तो इन्होंने सालाना 22.2 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से फायदा दिया है। यह फंड स्कीमें म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों की ओर से निवेशकों को दी जाने वाली सलाह को पुष्ट करती हैं। इसका मतलब ज्यादा रिटर्न पाने के लिए आपको लंबी अवधि तक निवेशित रहना होगा।

आंकड़े बताते हैं कि मिड-कैप फंडों में एडलवाइस, कोटक और इन्वेस्को जैसे म्यूचुअल फंडों ने पिछले दस वर्षों में 17 से 19 फीसदी के बीच शानदार रिटर्न दिया है। देश के सबसे पुराने म्यूचुअल फंडों में से एक निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप के इस साल 30 साल पूरे हो रहे हैं। इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड अपनी 3 दशकों की यात्रा में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंडों में से एक रहा है। इसने शुरुआत से ही 22.2 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है। अगर आपने फंड की शुरुआत के समय एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज यह निवेश चार करोड़ रुपये से ज्यादा होता।

ग्रोथ मिड कैप फंड उन कंपनियों में निवेश पर केंद्रित होते हैं जो औसत से अधिक वृद्धि प्रदान करती हैं। समय के साथ अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं। इस फंड की सफलता का कारण इसकी मजबूत निवेश पद्धति और कठोर जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाएं हैं। इक्विटी क्षेत्र में ग्रोथ-स्टाइल मिडकैप फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए आदर्श हैं। मिडकैप फंड विभिन्न प्रकार के शेयरों में निवेश करके विविधीकरण प्रदान करते हैं, जिससे जोखिम कम करने में मदद मिलती है।
 
एक चौथाई निवेश वित्तीय क्षेत्र में
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड का वित्तीय क्षेत्र में सबसे अधिक एक चौथाई राशि का निवेश है। 17.47 फीसदी निवेश उपभोक्ता विवेकाधीन क्षेत्र में है। 17.03 फीसदी औद्योगिक क्षेत्र में है। स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और सामग्री जैसे क्षेत्रों में भी विविधता है।

Leave a Reply