खुशखबरी! 2 अगस्त को किसानों के खाते में सम्मान निधि: राजस्थान के 70 लाख से ज्यादा किसान होंगे लाभान्वित
जयपुर। पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। इस बार पीएम मोदी वाराणसी से देश के करीब 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करेंगे। इसमें से 70 लाख से अधिक राजस्थान के किसानों के बैंक खातों में पैसा आने वाला है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार पीएम किसान सम्मान निधि 2 अगस्त को वाराणसी से जारी करेंगे। पीएम मोदी सेवापुरी के बनौली गांव में 2 अगस्त को एक जनसभा को संबोंधित करने वाले हैं। इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सीएम योगी खुद कार्यक्रम स्थल की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ से ऊपर की पूर्ण हो चुकी योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।