Google Doodle: गूगल ने बनाया टायरस वॉन्ग के नाम का डूडल, जानें कौन है ये

नई दिल्ली, गूगल आज चीनी-अमेरिकी आर्टिस्ट टायरस वॉन्ग का 108 वां जन्मदिन मना रहा है। गूगल ने वॉन्ग को एक डूडल समर्पित किया है। टॉयरस वॉन्ग चीनी-अमेरिकी कलाकार थे जिन्होंने अमेरिकन पॉपुलर कल्चर की तमाम यादगार तस्वीरें दी हैं। 

चीन के गुआंडोंग प्रांत में 25 अक्टूबर 1910 को वॉन्ग का जन्मदिन हुआ था अपने पिता के साथ वॉन्ग अमेरिका आ गए। अमेरिका पहुंचने पर चीनी अपवर्जन अधिनियम के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया लेकिन बाद में वे लॉस एंजिल्स में बस गए जहां उन्होंने स्कूल जाना शुरू किया।

इसके बाद वॉन्ग एक प्रतिभाशाली एनिमेटर, कॉलिग्राफर, सेट डिजाइनर और एक म्यूरलिस्ट बनकर उभरे। 1932 में उनके काम को सिकागो की प्रदर्शनी में दिखाया गया जहां पिकासो, मेटिसी और पॉल ली जैसे दिग्गजों की पेंटिग्स लगी थी। 

साल 2001 में वॉन्ग के उत्कृष्ट योगदान और डिजनी के साथ उनके काम के लिए उन्हें डिजनी लीजेंड का सम्मान दिया गया था। उन्होंने वाइल्ड बंच, सैंड ऑफ इवो जिमा, रेबेल विदाउट अ कॉज जैसी कालजयी फिल्में बनाईं और अकेडेमी अवार्ड नॉमिनेशन भी हासिल किया। 
 

Leave a Reply