ग्रीन पटाखों की मंजूरी, लेकिन बाजारों में बिक रहे हर तरह के पटाखे — नियमों की हो रही खुलेआम अवहेलना

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की पहल पर सुप्रीम कोर्ट ने इस साल दिवाली पर दिल्ली में ग्रीन पटाखे चलाने की सर्शत इजाजत दी है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बुधवार को ही आया था, जिसके बाद दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस ने पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन राजधानी के कई इलाकों में उसके पहले ही पटाखों की खुलेआम बिक्री शुरू हो गई है।

सज गई पटाखों की दुकानें

एनबीटी की पड़ताल में पता चला कि सदर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी जगह-जगह सभी तरह के पटाखों की दुकानें सज गई हैं। कहीं खुलेआम दुकानों पर पटाखे मिल रहे हैं, तो कहीं गुपचुप तरीके से ग्राहक को दुकान के अंदर बुलाकर अलग-अलग तरह के पटाखे दिखाए जा रहे हैं। यह नियमों का उल्लंघन तो है ही, सुरक्षा के लिहाज से भी काफी खतरनाक है।

गुरुवार को जब हमने सदर बाजार इलाके में जाकर पड़ताल की तो लाहौरी गेट से लेकर मिठाई पुल, तेलीवाड़ा और कुतुब रोड तक कई ऐसी दुकानें लगी हुई थी, जहां पटाखे बेचे जा रहे थे। कुछ दुकानदारों से बातचीत भी की। उनके पास हर तरह के पटाखे मौजूद थे। फुलझड़ी और अनार-चकरी से लेकर सुतली बम और स्काईशॉट तक हर तरह के पटाखे यहां मिल रहे थे।

Leave a Reply