GST काउंसिल की मीटिंग आज, वित्त मंत्री सीतारमण की अध्यक्षता में होगी बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की बैठक आज दिल्ली में होगी। इस बैठक में GST दरों में सुधारों पर चर्चा होगी। यह बैठक 30 दिसंबर को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली निर्मला सीतारमण की बजट पूर्व बैठक का विस्तार होगी।
वर्तमान में GST 4 स्लैब 5, 12, 18 और 28% लगाया जाता है। आवश्यक वस्तुओं पर या तो GST से छूट रहती है, या उन पर कम स्लैब के टैक्स लगाया जाता है, जबकि लग्जरी वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स लगाया जाता है। इसके अलावा कुछ सेस (उपकर) का भी प्रावधान है। परिषद के सामने 12 और 18% के स्लैब को मिला देने और राजस्व पर इसका प्रभाव हटाने के लिए कुछ वस्तुओं को छूट की कैटेगरी से बाहर निकालने की मांग रखी गई है।
पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से टेक्सटाइल में प्रस्तावित बढ़ोतरी को 5 से 12% तक वापस लेने का आग्रह किया है। तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने भी केंद्र से GST दरों को बढ़ाने की अपनी प्रस्तावित योजना को वापस लेने का आग्रह किया है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12% GST लगाने का फैसला किया है। भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दी है।

Leave a Reply