GST का असर: जानें 1 जुलाई से क्या होगा सस्ता और क्या महंगा
नई दिल्ली। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार 1 जुलाई से जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू होने जा रहा है। जीएसटी काउंसिल ने ज्यादा चीजों और सेवाओं पर टैक्स की दर तय कर दी है। इससे उनकी कीमतों पर असर पड़ेगा है। आईये जानते हैं कि जीएसटी लागू होने पर क्या महंगा होगा और क्या सस्ता –
यहां मिलगी राहत
- ब्रांडेड सामान
- होटल में ठहरना और रेस्त्रां में खाना
- अनाज और प्रोसेस्ड फूट आयटम्स
- मनोरंजन सेवाएं
- साबुन-टूथपेस्ट
- पर्सनल हेयर प्रोडक्ट
- एंट्री लेवल की कारें
- टू-व्हीलर्स
- पेंट
- सीमेंट
- बिजली का सामान
यहां जेब पर पड़ेगा असर
- चाय, कॉपी, मसाला, सेंव
- सभी तरह के लक्जरी सामान
- तंबाकू उत्पाद
- मोबाइल बिल
- बीमा
- बैकिंग
- इंटरनेट, वाईफाई
- डीटीएच सेवाएं
- स्कूल फीस
- कुरियर सेवा
- एयर टिकिट्स
चीजें जिन पर नहीं लगेगा टैक्स: दूध, अनाज, फल, नमक, चावल, पापड़, रोटी, जानवरों का चारा, कंडोम, गर्भनिरोधक दवाएं, किताबें, चूड़ियां।