GST के मेगा शो की उल्टी गिनती शुरू, आज रात 12 बजे से खत्म हो जाएंगे 17 टैक्स और 26 सेस
सूत्रों के मुताबिक अब एक आकंड़ा सामने आया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जीएसटी के लागू होने पर भारत, यूरोपियन यूनियन से भी बड़ी मार्केट बन जाएगा। विशेषज्ञों की माने तो जीएसटी से इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़त मिलेगी।
मेगा शो में उपस्थित होंगे अमिताभ, लता मंगेशकर
नहीं आएंगे नीतिश, ममता ने किया बहिष्कार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रात होनी वाले जीएसटी मेगा शो में हिस्सा नहीं लें पाएंगे। उनकी जगह राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समारोह में शामिल होंगे। नीतीश कुमार अपने पहले के कार्यों में व्यस्त होने के नाते, जीएसटी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और कांग्रेस जैसी पार्टीयों ने भी इस इवेंट में भाग न लेने का ऐलान किया है।
देश के बड़े टॉप वकील भी होंगे समारोह में शामिल
संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले इस मेगा शो के लिए सरकार की ओर से सांसदों व वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा करीब 100 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। शुक्रवार रात को आयोजित होने वाले 80 मिनट के इस समारोह में सरकार की ओर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के अलावा वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, केके वेणुगोपाल और सोली सोराबजी भी शामिल होंगे। मालूम हो कि भारत के अगले अटॉर्नी जनरल पद के दावेदारों में वेणुगोपाल भी हैं।
आरबीआई के पूर्व और वर्तमान गर्वनर भी होंगे शामिल
इस समारोह में रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के अलावा पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जलान, वाईवी रेड्डी व डी सुब्बाराव भी शिरकत करेंगे। अतिथियों की सूची में फिक्की, एसोचैम और सीआईआई के प्रमुख भी हैं।