GST में भी पहुंची घूसखोरी, पहले मामले में 4 हजार की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर अरेस्ट

मुंबईः देश की आर्थिक राजधानी में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से सीजीएसटी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

नई टैक्स प्रणाली यानी जीएसटी को देशभर में 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। आरोपी सीजीएसटी इंस्पेक्टर का नाम दीपक कुमार है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को कुछ सामान एक्सपोर्ट करने के लिए बॉंड सर्टिफिकेट की जरूरत थी।

यह बॉंड सर्टिफिकेट एयर इंडिया बिल्डिंग के 13वें फ्लोर स्थित सीजीएसटी विभाग द्वारा जारी किया जाना था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने दीपक कुमार से संपर्क किया।

दीपक ने कथित सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में इसकी शिकायत की। जांच में शिकायत सही पाई गई।

इस पर एंटी करप्शन विंग ने मामला दर्ज कर दीपक को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया, जिसके बाद बतौर एडवांस 4 हजार रुपए लेते हुए दीपक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

दीपक को सोमवार तक कस्टडी में भेजा गया है। सीबीआई की टीम दीपक कुमार से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply