पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हारिस रऊफ की वापसी, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए किया गया शामिल
PAK vs NZ: पाकिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां टीम ने पांच T20 मैचों की सीरीज खेली, जिसमें उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। अब वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जहां उसकी निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी। वनडे सीरीज के लिए टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर प्लेयर्स शामिल हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए स्क्वाड में हारिस रऊफ की वापसी करवाई है। उन्हें अचानक स्क्वाड में जोड़ा गया है।
T20 सीरीज में किया दमदार प्रदर्शन
हारिस रऊफ शुरुआत में पाकिस्तानी टीम के वनडे स्क्वाड से बाहर थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्हें वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 टीम में जगह मिली थी। T20 सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सात विकेट हासिल किए और अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे। इसके बाद उनकी वनडे टीम में एंट्री हो गई है। PCB के एक सूत्र के अनुसार सेलेक्टर आकिब जावेद ने एक रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज को भी वनडे टीम में शामिल करने का अनुरोध किया है।
विदेशी धरती पर करते हैं कमाल
हारिस रऊफ भले ही घर पर वनडे में अच्छा नहीं कर पाए। लेकिन विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को सीरीज 3-0 से जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। उनके पास अनुभव है और लय में होने पर वह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।
पाकिस्तान के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
हारिस रऊफ ने पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2020 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 48 वनडे मैचों में कुल 85 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके नाम पर पाकिस्तान के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 118 विकेट और टेस्ट में एक विकेट दर्ज है।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल:
- पहला वनडे – शनिवार 29 मार्च, नेपियर.
- दूसरा वनडे – बुधवार 2 अप्रैल, हैमिल्टन.
- तीसरा वनडे – शनिवार 5 अप्रैल, माउंट माउंगानुई.