हैरी बॉक्सर की हत्या में बड़ा खुलासा, रोहित गोदारा ने दी थी 2 करोड़ की सुपारी

गुरुग्राम|हरियाणा एसटीएफ की करनाल यूनिट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी गैंगस्टर रोहित गोदारा और अमेरिका में हुए एक जानलेवा हमले से जुड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश रमन ने बताया कि रोहित गोदारा ने ही गोल्डी बराड़ के खासम-खास हैरी बॉक्सर की हत्या करने के लिए उसे दो करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।बदमाशों ने साल 2024 में लॉरेंस बिश्नोई के खास सुनील यादव की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या करवाई थी। सुनील पर शक था कि उसके इनपुट पर पंजाब पुलिस ने उनकी गैंग के गुर्गे अंकित भाडू की जानकारी साझा की थी। साल 2019 में पंजाब पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था। सुनील की हत्या करने में रमन मुख्य रूप से साजिश और फायरिंग में शामिल था। अमेरिका के शूटर को हत्या करने के लिए ढाई हजार डॉलर दिए गए थे।

अमेरिकी शूटआउट की साजिश

रमन ने कबूला है कि वह कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर काम करता है। हैरी बॉक्सर की हत्या करने के लिए रमन ने बाकायदा रोहित गोदारा से 30 हजार डॉलर एडवांस के तौर पर भी लिए थे। सुपारी मिलने के बाद रमन ने अमेरिका में ही एक अमेरिकी शूटर के साथ मिलकर हैरी बॉक्सर पर 18 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के फ्रेजनो में ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई। अमेरिका में हुई उस फायरिंग में हैरी बॉक्सर अपनी समझदारी से बच गया। गोल्डी बराड़ गैंग का बनवारी गोदारा मारा गया था,जो उस दौरान हैरी बॉक्सर के साथ था। हैरी के बचने के बाद रमन और उसके साथियों को डर सताने लगा कि अब गोल्डी बराड़ और हैरी बॉक्सर मिलकर उनकी हत्या करवा देंगे। इसी जान के डर से रमन अपने दो साथियों के साथ अक्टूबर और नवंबर के महीने में चोरी-छिपे भारत भागकर आ गए।एसटीएफ करनाल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन चारों बदमाशों को धर दबोचा। आरोपी एसटीएफ के पास सात दिन के रिमांड पर हैं।

नोनी राणा ने रोहित गोदारा से मिलवाया

एसटीएफ की पूछताछ में मुख्य साजिशकर्ता रमन ने बताया कि वह साल 2017 में अमेरिका खुद अपने पासपोर्ट पर गया था। आव्रजन विभाग के नियमों में गड़बड़ी करने पर अमेरिका में नौ महीने तक जेल में रहा था। अमेरिका में वीरेंद्र सांभी ने रमन को गैंगस्टर काला राणा से मिलवाया। उसके बाद काला राणा ने गैंगस्टर नोनी राणा से उसे मिलवाया। नोनी राणा ने लॉरेंस गैंग के कुख्याल गैंगस्टर रोहित गोदारा से मिलवाया था।

अमेरिका से आकर बुलेटप्रूफ कार तैयार करवाई

अमेरिका से भारत आने के बाद रमन और उसके साथियों ने अपनी सुरक्षा के लिए दिसंबर 2025 में दिल्ली से एक बुलेटप्रूफ एसयूवी कार तैयार करवाई। बदमाशों ने भारी भरकम रकम खर्च कर अपनी गाड़ी को अभेद्य किले में तब्दील करवा दिया ताकि, अगर उन पर फायरिंग होने पर वह सुरक्षित बच सकें।

बीते साल गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा हुए अलग

एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग के लिए काम करने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर रोहित गोदारा कई सालों से मिलकर अपराधिक गतिविधियों को भारत में अंजाम दे रहे थे। साल 2025 में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के बीच में मतभेद होने के बाद दोनों अलग हो गए। अब दोनों अलग काम कर रहे हैं।सतीश बालन, आईजी एसटीएफ हरियाणा, ''हैरी बॉक्सर की हत्या करने के लिए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दो करोड़ रुपये में रमन को कॉट्रेक्ट दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है। रमन और उसके साथियों ने रोहित गोदारा के नाम का इस्तेमाल कर कारोबारियों से फिरौती भी मांगी थी।''

Leave a Reply