तेज बारिश से तबाही, बह गया पुल का हिस्सा, झलोन-सर्रा मार्ग पर यातायात ठप
दमोह। दमोह जिले में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाॅक में कुछ स्थानों पर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह भी करीब एक घंटे तक तेज बारिश के बाद पूरे नगर में पानी ही पानी दिखाई देना लगा। नदी, नाले भी तेज बारिश के बाद उफान पर हो गये।
गौरैया नदी उफान पर
तेंदूखेड़ा ब्लाक के लिए जीवनदानी कहलाने बाली गौरैया नदी भी सोमवार को पूरे उफान पर दिखाई दी। पूर्व में बने छोटे पुल बारिश के पानी में डूब गये तो कहीं-कहीं कुछ नाले को भी बारिश में नुकसान झेलना पड़। कई जगह तो ऐसी स्तिथि बन गई कि अब आवागमन करने पर ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
पुल के ऊपर सड़क बही
लगातार हो रही बारिश से झलोन और सर्रा के बीच बिसनाखेड़ी गांव के समीप से निकली गौरैया नदी के पुल पर बनी सड़क बह गई। बताया गया पूर्व में इस पुल की एक परत बह गई थी जिसके बाद पिछले वर्ष ही उसमें सुधार हुआ था और इस वर्ष पहली बारिश में ही वह सड़क नदी के तेज बहाव में बह गई। सुधार कार्य प्रधान मंत्री प्राधिकरण विभाग से हुआ था क्योंकि उन्हीं के अधीन यह मार्ग है। इसी तरह पंजी से होकर निवारा गांव जाने वाले पुल का कुछ हिस्सा पानी में बह गया। निबोरा निवासी राहुल यादव ने बताया वहाब तेज होने के कारण पूल का कुछ भाग बह गया है। अब चार पहिया वाहनों का आवागमन होना मुश्किल है। यदि सुधार जल्दी नहीं हुआ तो पूल पुल बह जायेगा और ग्रामीणों को दूसरा कोई रास्ता नहीं है।
घरों में भर गया पानी
तेज बारिश होने के बाद तेंदूखेड़ा के वार्ड ग्यारह में लोगों के मकानों में पानी भर गया। जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया। तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया कि जहां पुल क्षतिग्रस्त होने और पानीं भरने की सूचना मिली है। संबंधित विभागों को सूचना देकर सुधार कार्य कराने के लिए कहा है।