पहलगाम आतंकी हमले के बाद अजमेर में हाई अलर्ट: रेलवे स्टेशन और होटलों में सघन तलाशी अभियान

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना के बाद अजमेर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार रात को अजमेर में पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध लोगों और वाहनों की पड़ताल की। चेकिंग करने वाले पुलिस दल में हथियारबंद जवान भी शामिल किए गए।

पुलिस टीम हाइवे पर आने-जाने वाले वाहन, होटल-रेस्टॉरेंट और ठहरने के स्थानों की भी चेकिंग कर रही है। वहीं अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने चौकसी बरतते हुए संयुक्त सर्च अभियान चलाया। वेटिंग एरिया, पार्किंग, प्लेटफॉर्म, एफओबी सहित अन्य जगहों पर सर्च किया गया। साथ ही रेलवे स्टाफ और कुलियों से समझाइश की गई कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखे या कोई लावारिस वस्तु के बारे में जानकारी मिले तो तत्काल सूचित करें।

पुष्कर में पुलिस ने होटल और धर्मशालाएं खंगाली
पुष्कर थाना पुलिस टीम ने शहर के होटल, रिजॉर्ट और धर्मशालाएं खंगाली। सभी जगहों पर रजिस्टर चेक किए। होटल और रिजॉर्ट संचालकों को बिना आईडी किसी को भी ठहराने की अनुमति नहीं देने की हिदायत दी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा गया। सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश भी दिए गए। सीआई विक्रम सिंह ने ब्रह्मा मंदिर में तैनात पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और ड्यूटी मुस्तैदी से करने को कहा।
 

Leave a Reply