हिट एंड रन कांड : घायल 5वीं महिला ने भी दम तोड़ा, 3 अभी भी गंभीर

आदिवासियों ने मंडला मार्ग पर लगाया जाम, सिहोरा की निकली कोहराम मचाने वाली कार
जबलपुर। गत रविवार की दोपहर बरेला रोड में हिट एंड रन मामलें में घायल पांचवी महिला ने भी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में भी दम तोड़ दिया इधर मंडला मार्ग में मृतकों के परिजनों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया| पोस्टमार्टम के बाद शव मंडला के बम्हौरी गांव से आए परिजनों को सौंप दिए| इस बीच पुलिस ने हिट एंड रन की दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाली कार को खोज लिया हैं कार सिहोरा की बताई गई है जो सिहोरा निवासी दीपक सोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है|
घटना के संबंध में बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12.45 बजे सिग्मा कान्हा कालोनी सालीवाड़ा में मंडला के बम्हौरी गांव से आए मजदूर निर्माणाधीन रोड पर रोड डिवाईडर पर जाली लगाने का काम कर रहे थे| दोपहर में भोजन अवकाश के बाद जब श्रमिक भोजन कर रहे थे, तभी कोहराम मचाती हुई कार क्रमांक एमपी 20 एक्स बी 1460 आई और मजदूरों को कुचल दी| इस हादसे में 45 वर्षीय श्रीमति चेनवती गौड़, 40 वर्षीय श्रीमति लच्छो बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान देर रात 45 वर्षीय श्रीमति वर्षा कुशराम, 40 वर्षीय श्रीमति गुमता बाई की मौत हो गई, वहीं इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में 40 वर्षीय श्रीमति कृष्णा बाई कडोपा ग्राम बम्होरी की मृत्यु हो गयी।
इन घायलों का चल रहा इलाज ………
हादसे में घायल श्रीमति गीता बाई उइके उम्र 40 वर्ष, श्रीमति मीरा बाई उइके उम्र ४५ वर्ष, श्रीमति राजकुमारी उइके उम्र ३५ वर्ष, श्रीमती जमुना बाई उम्र ४० वर्ष, श्रीमति ज्ञानवती बाई मसराम उम्र ४१ वर्ष, छोटी बाई मसराम उम्र ३५ वर्ष, श्रीमति भागवती बाई उइके उम्र ३५ वर्ष, श्रीमति लक्ष्मी गौड़ उम्र ४० वर्ष, श्रीमति प्रभावती मरावी उम्र ३० वर्ष, श्रीमति अकलवती मरावी उम्र ४० वर्ष, श्रीमति लक्ष्मी बाई बरकड़े उम्र ४५ वर्ष का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है| मृतकों का पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव कफन-दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिए| पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध धारा 281, १२५(ए), १२५(बी), १०५ बीनएनएस तथा धारा १८४, १३४, १८७, १७७ मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण मौतें………………
इस घटना से गुस्साएं आदिवासियों ने बरेला टोल नाका के पास मंडला मार्ग पर चक्का जाम कर दिया| मृतकों को 25 लाख और घायलों को 10-10 लाख मुआवजे की मांग की गई| प्रदर्शनकारियों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं ठेकेदार पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है| बीजाडांडी के जनपद सदस्य के अनुसार, करीब 20 महिला मजदूरों से चालू हाईवे पर कार्य कराया जा रहा था, जबकि उन्हें किसी भी प्रकार की सेफ्टी किट और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई थी। दुर्घटना के समय न तो एनएचएआई, न ठेकेदार और न ही प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित था, जो अत्यंत गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
भयभीत मजदूर घर लौट गए………….
जबलपुर मेडिकल में उपचार के दौरान भयभीत होकर कुछ घायल मजदूर रात्रि 12 बजे के बीच अपने घर लौट गए, जिससे उनकी स्थिति और जोखिमपूर्ण हो गई। जनपद सदस्य ने मेडिकल में सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव को उनके गांव पहुंचाने में मदद की।
क्षेत्रीय लोगों के अतिरिक्त बीजाडांडी के जनपद सदस्य एवं समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र पुट्टा और बरगी बांध विस्थापित एवं प्रभावित संघ के राज कुमार सिन्हा ने मांग की है कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। प्रत्येक गंभीर घायल को 10 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाए। प्रत्येक मृतक परिवार के एक सदस्य को शासकीय या संविदा आधार पर नौकरी दी जाए। घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी एनएचएआई अधिकारियों एवं ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
घायलों के इलाज की चिंता करेगी सरकार : सिंह ………….
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बरेला में मंडला जिले के बम्होरी गांव के मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर और एनएचएआई अधिकारी से बात की और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली।
2-2 लाख की आर्थिक सहायता…………..
एनएचएआई द्वारा प्रारंभिक रूप से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया है, जिसमें से 1-1 लाख रुपये तत्काल स्वीकृत कर दिए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज की पूरी चिंता करेगी और एनएचएआई द्वारा आगे भी आवश्यक सहयोग किया जाएगा।
सिहोरा निवासी दीपक सोनी के नाम पर है कार………..
इधर, घायलों का उपचार मेडिकल में चल रहा है, जहां 2 युवकों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मामलें की गंभीरता को देखते हुए सड़क हादसे की संपूर्ण जांच एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह को सौंपी गई है। एएसपी ट्रेफिक अंजना तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सफेद रंग की रेनॉल्ड कार क्रमांक एमपी 20 एक्स बी 1460 सिहोरा निवासी दीपक सोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के वक्त वाहन दीपक का भाई पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट मझौली निवासी लखन सोनी कार चला रहा था| पुलिस ने कार मालिक दीपक को हिरासत में लिया है| उसके भाई लखन की तलाश की जा रही है| पुलिस ने कार जब्त कर ली है लेकिन आरोपी कार चालक फरार हो गया है| पुलिस तेजी से उसकी तलाश कर रही है|
