शानदार फॉर्म में हिटमैन! सिडनी में शतक जड़ते ही वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने रोहित शर्मा

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की जारी नवीनतम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी जिसका उनको फायदा हुआ। रोहित 38 साल 182 दिन की उम्र में वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बनने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिखेरी चमक
रोहित भारत के अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय जर्सी में वापसी की थी। रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत के लिए आखिरी बार इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे। उन्होंने 223 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन अगले दो मैचों में वह पुरानी लय में नजर आए थे। रोहित इस दौरान वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए थे।

रोहित ने गिल को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया में अपने दमदार प्रदर्शन से रोहित बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ शीर्ष पर आ गए। यह पहली बार है जब रोहित वनडे में शीर्ष बल्लेबाज बने हैं। रोहित ने भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ा और नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने में सफल रहे। रोहित के पिछले सप्ताह 745 रेटिंग अंक थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे मैच में नाबाद 121 रनों की पारी खेली। लगातार दो मैच में बड़ी पारी की बदौलत उनके 781 रेटिंग अंक हो गए और वह शीर्ष पर आने में सफल रहे। वहीं, गिल तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान बरकरार हैं। तीसरे मैच में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर भी एक स्थान के सुधार से नौवें स्थान पर आ गए हैं।

Leave a Reply