भयावह अनुभव! दो साल तक सता रही दरिंदगी, स्कूल के बाहर रोके जाने पर बच्ची ने लिया बदला
गाजियाबाद: साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रह रही एक युवती ने इंदिरापुरम थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता से पहली बार वारदात दो साल पहले हुई थी जब वह नाबालिग थी और स्कूल में पढ़ रही थी। डर के दम पर आरोपी दो साल तक शोषण करता रहा जिसकी वजह से पीड़िता को घर भी बदलना पड़ा। तंग आकर पीड़िता ने 30 सितंबर को पुलिस से शिकायत करते हुए दिल्ली के हर्ष विहार निवासी तथम उर्फ तरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया।
दर्ज मुकदमे में पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में वह दिल्ली स्थित निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। तब उसकी उम्र 17 वर्ष की थी। आरोप है कि 31 अक्तूबर 2023 को आरोपी तथम उर्फ तरुण ने उसे स्कूल के बाहर रोका और जबरन अपने साथ इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित होटल में ले गया। यहां उससे दुष्कर्म किया व मारपीट करते हुए पुलिस व परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि तब से आरोपी डरा-धमकाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। परेशान होकर पीड़िता ने घर भी बदला और साहिबाबाद क्षेत्र में रहने लगी। यहां तक कि घर से निकलना भी बंद कर दिया लेकिन आरोपी धमकियों से डरकर वह कई बार जाने पर मजबूर हुई।
दो साल तक लगातार धमकियों से तंग आकर उसने 30 सितंबर को मां से पूरी आपबीती बताई। तब परिवार वालों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। पीड़िता की ओर से दिए गए साक्ष्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।