निर्माणाधीन मकान ध्वस्त, 04 को बचाया  

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मीर विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में फंसे 4 लोगों को बचा लिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें शाम को मदनपुर के मीर विहार में एक मकान के ध्वस्त होने की सूचना मिली थी। फिर दमकल की कई गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से 4 लोगों को बचा लिया है तथा तलाश अभियान जारी है।

Leave a Reply