ICC टेस्ट रैंकिंग

रहाणे 5 पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में, कोहली नंबर-2 पर बरकरार; बुमराह और अश्विन भी फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर भारतीय टीम को जिताने वाले अजिंक्य रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वे 5 पायदान की छलांग लगाकर छठवें नंबर पर काबिज हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 112 रन की पारी खेली थी। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर-2 पर बरकरार हैं।

रहाणे तीसरी बार छठवें नंबर पर पहुंच हैं। उनकी टेस्ट में बेस्ट रैंकिंग 5 है। रहाणे अक्टूबर 2019 को अपने बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे थे। फिलहाल, कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद रहाणे ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

कोहली-स्मिथ को पीछे छोड़ केन विलियम्सन नंबर-1 बने

बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विलिम्सन ने पिछले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 129 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसका उन्हें फायदा हुआ। उन्होंने 2 स्थान की छलांग लगाई है। इससे पहले उन्होंने 3 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में 251 रन की पारी भी खेली थी।

रैंकिंगबैट्समैनदेशपॉइंट
1केन विलियम्सनन्यूजीलैंड890
2विराट कोहलीभारत879
3स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया877
4मार्नस लाबुशेनऑस्ट्रेलिया850
5बाबर आजमपाकिस्तान789
6अजिंक्य रहाणेभारत784
7डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया777
8बेन स्टोक्सइंग्लैंड760
9जो रूटइंग्लैंड738
10चेतेश्वर पुजाराभारत728

गेंदबाजी के टॉप-10 में बुमराह और अश्विन भारतीय
ICC की बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ दो ही भारतीय हैं। यह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन हैं। बुमराह एक पायदान की छलांग के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए। जबकि अश्विन को 2 स्थान का फायदा हुआ और वे नंबर-7 पर काबिज हुए। इसमें ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस टॉप पर काबिज हैं।

रैंकिंगबॉलरदेशपॉइंट
1पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया906
2स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड845
3नील वेगनरन्यूजीलैंड833
4टिम साउदीन्यूजीलैंड826
5मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया804
6कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीका794
7रविचंद्रन अश्विनभारत793
8जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया790
9जसप्रीत बुमराहभारत783
10जेम्स एंडरसनइंग्लैंड781

ऑलराउंडर्स के टॉप-10 में 2 भारतीय
ऑलराउंडर्स के टॉप-10 में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही शामिल हैं। जडेजा 416 पॉइंट के साथ तीसरे और अश्विन 285 अंक के साथ छठवें नंबर पर काबिज हैं। दोनों ही दिग्गजों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है।

रैंकिंगऑलराउंडरदेशपॉइंट
1बेन स्टोक्सइंग्लैंड446
2जेसन होल्डरवेस्टइंडीज423
3रविंद्र जडेजाभारत416
4शाकिब अल हसनबांग्लादेश366
5मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया301
6रविचंद्रन अश्विनभारत285
7क्रिस वोक्सइंग्लैंड269
8कोलिन डी ग्रैंडहोमन्यूजीलैंड264
9पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया260
10काइले जैमिसनन्यूजीलैंड239

 

Leave a Reply