बांग्लादेश का मसला हल नहीं हुआ तो हम वर्ल्ड कप खेलने पर पुनर्विचार करेंगे, पाकिस्तान की धमकी

भारत में विश्व कप के अपने मैच खेलने को लेकर नखरे दिखा रहा बांग्लादेश बोर्ड आईसीसी को मनाने की कोशिश में लगा हुआ है। गुहार लगा रहा कि उसके मैच श्रीलंका में कराए जाएं। न हो तो किसी ऐसी टीम से उसके ग्रुप की अदलाबदली कर दी जाए जिसके सारे ग्रुप मैच श्रीलंका में हैं। ऐसी एक टीम आयरलैंड हैं लेकिन उसने साफ मना कर दिया है कि वह ग्रुप की अदलाबदली नहीं करेगी। इस बीच पाकिस्तान ने एक नया पैंतरा खेला है। उसने धमकी दी है कि अगर बांग्लादेश का मसला हल नहीं होता तो वह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर पुनर्विचार कर सकता है। हालांकि उसने इसे लकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है या आईसीसी ने नहीं कहा है।

पाकिस्तान की शरण में बांग्लादेश

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश अब पाकिस्तान की शरण में गया है और उससे कूटनीटिक और क्रिकेट से जुड़े सपोर्ट की मांग की है।

एआई से तैयार इन्फोग्राफ

रिपोर्ट के मुताबिक, 'बांग्लादेश की सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर सपोर्ट मांगा है। उन्हें सकारात्मक जवाब मिले हैं।'रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘पाकिस्तान ने ये संकेत दिया है कि अगर बांग्लादेश के मसले का हल नहीं हुआ तो उनकी टीम वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी को लेकर पुनर्विचार कर सकती है।’

क्या बांग्लादेश के साथ अपना ग्रुप बदलने के लिए तैयार है आयरलैंड? जानिए

पाकिस्तान का पैंतरा

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सरकार से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लेकर बढ़ती चिंता के बीच पाकिस्तान भारत में हो रहे आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी की समीक्षा करेगा। बांग्लादेश की सरकार कथित तौर पर पाकिस्तान से सपोर्ट मांगी है। अंदरुनी जानकारी रखने वालों ने संकेत दिया है कि अगर बांग्लादेश की चिंताओं को पर्याप्त रूप से दूर नहीं किया गया तो इससे टूर्नामेंट की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। पाकिस्तान ने जोर देकर कहा है कि किसी भी देश पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए और उसने बांग्लादेश को इस मुद्दे पर पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया है।’

एआई से तैयार

एशिया कप में भी पाकिस्तान ने दी थी गीदड़भभकी

वैसे पाकिस्तान ने पहली बार कोई गीदड़भभकी नहीं दी है। पिछले साल एशिया कप में जब भारतीय कप्तान और टीम ने टॉस के वक्त और मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान और टीम से हाथ नहीं मिलाए थे, तब उसने टूर्नामेंट के बायकॉट की गीदड़भभकी दी थी। इस वजह से यूएई और पाकिस्तान का मैच देर से शुरू हुआ था। नखरे और ड्रामे के बाद आखिरकार पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई और उसकी गीदड़भभकी की असलियत भी सामने आ गई। संयोग से एशिया कप को भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता लेकिन पाकिस्तान के ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर होटल चले गए। आज तक एशिया कप की वो ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है।

Leave a Reply