आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो नवरात्रि के पहले दिन करें कौड़ियों से जुड़ा यह खास उपाय..सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
नवरात्रि यानी नौ (9) रात्रि तक आदि शक्ति की पूजा अर्चना, आराधना करने का विधान धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है. इस दौरान शक्ति की देवी स्वर्ग लोक से धरती लोक पर अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए आती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व चार बार होता है जिसमें शक्ति की देवी की दो बार आराधना, व्रत प्रकट रूप से करने पर भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है, तो वहीं दो बार गुप्त रूप से देवी मां की आराधना करने पर सभी कार्यों में सिद्धि प्राप्त होने की मान्यता है. नवरात्रि के दिनों में सुख समृद्धि, धन प्राप्ति आदि के लिए कई उपाय किए जाते हैं लेकिन यदि कौड़ियों के कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो अनेक चमत्कारी लाभ होते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं…
नवरात्रि में कौड़ियों से उपाय
नवरात्रि में कौड़ियों के उपाय की ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि हिंदू धर्म में कौड़ियों का विशेष महत्व होता है. प्राचीन समय में कौड़ियों को धन का रूप में इस्तेमाल किया जाता था. कौड़ियां धन की देवी माता लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है. नवरात्रि के दिनों में कौड़ियों के कुछ उपाय करने पर जीवन में धन का आगमन, आर्थिक तंगी से मुक्ति और कर्ज से छुटकारा मिल जाता है साथ ही अमोघ अक्षय फल की प्राप्ति होती हैं. वह बताते हैं कि यह उपाय केवल नवरात्रि के दिनों में ही किए जाते हैं.
क्या है पूजा विधि
उपाय: पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि 5, 7, 9, 11, 21 कौड़ियां लेकर उन्हें गंगाजल से पवित्र करके हल्दी लगाकर उन्हें पूजा स्थल पर रखें. इसके बाद आदिशक्ति की पूजा अर्चना, आराधना, दुर्गा सप्तशती का पाठ और आरती करें देवी मां की पूजा पाठ करने के बाद सभी कौड़ियों को लाल वस्त्र में बांधकर अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. ऐसा करने से धन का आगमन होने के साथ कर्ज से मुक्ति भी मिल जाती है. यह उपाय केवल अष्टमी या नवमी तिथि को ही करने पर लाभ मिलता है.
उपाय: नवरात्रि के किसी भी दिन 7 9 या 11 पीले रंग की कौड़ियों को गंगाजल से पवित्र करके लाल रंग के वस्त्र में बांधकर अपने पूजा स्थल पर देवी की प्रतिमा के पास रखें. इसके बाद देवी मां की आराधना पूजा पाठ और देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. देवी मां की पूजा पाठ पूर्ण होने के बाद लाल रंग के वस्त्र में बंधी हुई कौड़ियों को अपनी तिजोरी या धन वाले स्थान पर रखने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस उपाय से अक्षय धन की प्राप्ति होती है. यदि पीले रंग की कौड़ियां ना हो तो सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर यह उपाय करने से उतना ही लाभ मिलता है.