IML 2025: वेस्टइंडीज मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बीच आज होगा 14वां मैच, कहां देखें लाइव मैच
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में आज वेस्टइंडीज मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बीच भिड़ंत होगी. ये टूर्नामेंट का 14वां मैच है, जो लीग स्टेज में दोनों टीमों का आखिरी मैच है. वेस्टइंडीज जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल है.
वेस्टइंडीज मास्टर्स की बात करें तो टीम की कमान ब्रायन लारा के हाथों में हैं. इससे पहले टीम ने खेले 4 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है. जबकि 2 मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है. अंक तालिका में वेस्टइंडीज मास्टर्स 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
साउथ अफ्रीका मास्टर्स की कप्तानी जैक कैलिस कर रहे हैं. टीम ने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है. अगर आज साउथ अफ्रीका जीती भी तो उसके 4 अंक होंगे लेकिन उसका नेट रन रेट अभी (-3.085) बहुत खराब है.
कब और कहां खेला जाएगा मैच
तारीख- 11 मार्च 2025.
वेन्यू – शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर.
समय – शाम 7:30 बजे से.
किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्स मैच?
वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्स मैच का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर होगा.
वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम 2025
ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, जोनाथन कार्टर, किर्क एडवर्ड्स, एशले नर्स, नरसिंह देवनारायण, ब्रायन लारा (कप्तान), जेरोम टेलर, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन, चैडविक वाल्टन, रवि रामपॉल, दिनेश रामदीन, फिडेल एडवर्ड्स, क्रिस गेल.
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स टीम 2025
हेनरी डेविड्स, हाशिम अमला, रिचर्ड लेवी, अल्विरो पीटरसन, डेन विलास (विकेटकीपर), जैक कैलिस (कप्तान), रयान मैकलारेन, जोंटी रोड्स, वर्नोन फिलेंडर, थांडी तशबालाला, गार्नेट क्रुगर, जीन-पॉल डुमिनी, मखाया एंटिनी, जैक्स रूडोल्फ, मोर्ने वैन विक, फरहान बेहार्डियन, एडी लेई.