मुजफ्फरनगर में तीन बच्चों की मां ने दूध वाले से किया प्यार, पुलिस ने महिला को प्रेमी के साथ भेजा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन बच्चों की मां को एक दूध वाले से प्यार हो गया, जो उनके घर पर दूध बेचने आता था. महिला दूध वाले के साथ चली गई. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति उसे पीकर पीटता है. इस बात को लेकर वह मेरठ के एक थाने में पहुंचीं, जहां घंटों तक फैमिली ड्रामा चलता रहा. महिला दूध वाले से शादी करने की बात पर अड़ी थी.

इसके बाद कई घंटों तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने महिला की बात मानते हुए महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. क्योंकि महिला लगातार दूध वाले के साथ रहने और उससे शादी की बात कर रही थी. महिला का दूध बेचने वाले से उस वक्त प्रेम प्रसंग हुआ, जब वह उनके घर पर दूध बेचने आता था. महिला के तीन बच्चे हैं. महिला मुजफ्फरनगर के शेरपुर की रहने वाली है.

11 साल पहले हुई थी महिला की शादी
महिला की शादी मवाना के एक मोहल्ला कवाली गेट के रहने वाले शख्स से 11 साल पहले शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं, लेकिन महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. यही नहीं महिला ने ये भी कहा कि उसके पति ने उसके साथ रविवार को भी मारपीट की थी, जिसके बाद महिला ने उसकी शिकायत कर दी थी. पुलिस ने पति पर कार्रवाई करते हुए उस पर एक्शन लिया.

शराब पीकर मारपीट करने का आरोप
पुलिस ने महिला के पति का चालान किया और फिर उसे जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद जब महिला का पति घर वापस लौटा तो महिला घर पर नहीं थी. इसके बाद महिला की तलाश में उसके मायके और ससुराल वाले मवाना थाने पहुंचे. जहां महिला भी अपने प्रेमी के साथ पहुंच गई. थाने में महिला ने पति पर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने और मायके वालों पर उसकी बात न सुनने का आरोप लगाया.

दूध बेचने वाले युवक से प्रेम प्रसंग
इसके बाद पुलिस ने महिला को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी हुई थी. महिला ने मवाना के सैदपुर के रहने वाले युवक से अपने प्रेम प्रसंग की बात कही, वही युवक जो महिला के घर पर दूध बेचने आता था. महिला ने कहा कि उन दोनों से शादी भी कर ली है. युवक ने बताया कि उसका और महिला का पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उन्होंने महिला की मर्जी से शादी की है. इसके बाद पुलिस ने भी महिला को उसकी मर्जी के मुताबिक दूध बेचने वाले युवक के साथ ही रवाना कर दिया.

Leave a Reply