यूपी के इस मंदिर में हनुमान जी का स्त्री की तरह होता श्रृंगार, दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं भक्त, अनोखी कहानी

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित सखी के हनुमान मंदिर को लेकर तमाम धार्मिक मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि नेपाल के टनकपुर जिले में हनुमान जी सखी के रूप में विराजमान हैं. इसके बाद भारत देश में इकलौता एक ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां बताया जाता है कि हनुमान जी सखी के रूप में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं.

भारत में सखी के हनुमान का एकमात्र मंदिर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बना हुआ है. झांसी मुंबई नेशनल हाईवे के किनारे बजरंग पुलिस चौकी के पास बने इस सखी के हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आकर सखी के रूप में विराजमान हनुमान जी की पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामनाओं के पूरा होने की प्रार्थना करते हैं.
सखी के रूप में हनुमान जी ने दिए थे दर्शन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 500 साल पुराने सखी के हनुमान मंदिर के बारे में कहा जाता है कि सखी बाबा नाम के संत को हनुमान जी ने सपने में सखी के रूप में दर्शन दिए. सखी बाबा ने सपने में देखे गए सखी रूपी हनुमान को एक मंदिर में विराजमान कर दिया. कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भक्त लाल कपड़े में नारियल बांधकर चढ़ाते हैं, भक्तों की सखी के रूप में हनुमान जी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
हनुमान जी का स्त्रियों जैसा होता है श्रृंगार
सखी के हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि देश में इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी सखी के रूप में विराजमान हैं. इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी का श्रृंगार स्त्रियों के श्रृंगार जैसा किया गया है. कपड़े भी स्त्रियों के जैसे पहनाए गए हैं. इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी अपने भक्तों को सखी के रूप में दर्शन देकर उनकी हर मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. मंदिर के बाहर बड़ा-सा प्रांगण बना हुआ है, जहां भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त सखी के हनुमान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं.
भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी
मंगलवार के दिन इस मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कराया जाता है, जिसको सुनने के लिए भक्त कई घंटे तक मंदिर में बैठे रहते हैं. मंदिर के प्रांगण में सखी के हनुमान के अलावा कई ऐसे मंदिर हैं, जिसमें राम दरबार भी प्रमुख रूप से माना जाता है. यहां भक्त जाकर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान राम से प्रार्थना करते हैं.
 

Leave a Reply