दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, IT टीम कर रही वित्तीय लेन-देन की जांच
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स की टीम ने कार्रवाई की है. कार्रवाई में IT विभाग ने कंपनी के वित्तीय लेन-देन की जांच की है। जानकारी के अनुसार चूना भट्टी स्थित दिलीप बिल्डकॉन के ऑफिस में IT की टीम की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी पर भी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी देश के बड़े कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं और उनके कई राजनीतिक नेताओं से अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं। बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
भोपाल-इंदौर समेत 5 ठिकानों पर कार्रवाई
प्रदेश में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के प्रमुख ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी की है। इन ठिकानों में भोपाल, इंदौर, पीथमपुर समेत कुल पांच स्थान शामिल है। इन सभी ठिकानों में भोपाल के कोलार का प्रमुख यूनिट, इंदौर और पीथमपुर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र को टारगेट किया है। सुत्रों के माने तो इनकम टैक्स की ये कारवाई दिलीप बिल्डकॉन पर टैक्स चोरी, अवैध लेन-देन और ब्लैक मनी से संबंधित आरोपों के चलते की जा रही है। फिलहाल IT विभाग ने दिलीप बिलडकॉन के सभी ठिकानों से जरुरी दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए है और आगे की कार्रवाई जारी है।