भारत ए की मजबूत शुरुआत, म्हात्रे और सुदर्शन की जोड़ी ने किया कमाल

नई दिल्ली: आयुष म्हात्रे ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में अर्धशतक लगा दिया है। आयुष ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत ए ने लंच ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के 71 रन बनाए। टीम अभी दक्षिण अफ्रीका ए से 238 रन पीछे चल रही है। 

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में नौ विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम की पारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और गुरनूर बरार ने ओखुले केले को आउट कर टीम को ऑलआउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए जॉर्डन हर्नमैन, जुबैर हम्जा और रुबीन हर्नमैन ने अर्धशतक लगाए। जॉर्डन ने 71 रन बनाए, जबकि हम्जा ने 66 और रुबीन ने 54 रन बनाए। इसके अलावा तियान वान वुरेन ने 46 रनों का योगदान दिया। शेपो मोरेकी आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए तुनष कोटियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि मानव सुथार और गुरनुर बरार को दो-दो विकेट मिले। खलील अहमद और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply