भारत-अमेरिका व्यापार पर टैरिफ की मार, लेकिन बाकी 24 देशों में बढ़ा एक्सपोर्ट

व्यापार: टैरिफ को लेकर जारी गतिरोध के बीच भारत का अमेरिका को निर्यात घटा है, जबकि दक्षिण कोरिया, बेल्जियम, इटली, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, मिस्र समेत 24 देशों में निर्यात में वृद्धि हुई है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की अक्तूबर महीने की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार विविधीकरण की स्पष्ट प्रवृत्ति को दर्शाते हुए भारतीय निर्यातकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 24 देशों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की, जबकि सितंबर में उच्च टैरिफ के कारण अमेरिका को निर्यात में गिरावट आई।

सितंबर में अमेरिका को भारत का माल निर्यात 11.9 प्रतिशत घटकर 5.5 अरब डॉलर रह गया, जबकि अगस्त 2025 में इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। टैरिफ बढ़ने से पहले माल की जल्दी सप्लाई (फ्रंटलोडिंग) नहीं की जाती तो गिरावट और ज्यादा होती। इसके विपरीत सितंबर में गैर-अमेरिकी बाजारों को निर्यात 10.9 प्रतिशत बढ़ा, जो अगस्त में 6.6 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है। 

129 अरब डॉलर की सकारात्मक वृद्धि…भारत का निर्यात जिन 24 देशों में बढ़ा है उनमें, दक्षिण कोरिया, यूएई, जर्मनी, टोगो, मिस्र, वियतनाम, इराक, मेक्सिको, रूस, केन्या, नाइजीरिया, कनाडा, पोलैंड, श्रीलंका, ओमान, थाईलैंड, बांग्लादेश, ब्राजील, बेल्जियम, इटली और तंजानिया शामिल हैं। इन देशों को किए गए निर्यात में अप्रैल-सितंबर 2025-26 में 129.3 अरब डॉलर की सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो भारत के कुल निर्यात का 59 प्रतिशत है।

अन्य बाजारों पर निर्यातकों की नजर
निर्यातक अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व जैसे अन्य बाजारों पर ध्यान दे रहे हैं। अमेरिका और भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

Leave a Reply