एशिया कप का खिताब भारत के नाम, तिलक और कुलदीप के दम पर पाकिस्तान पर जीत का झंडा फहरा
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है। भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक टिके रहकर टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
रिंकू ने लगाया जीत का चौका
भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू के चौका लगाते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय सदस्य और मैदान पर दर्शक खुशी से झूम उठे। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपना जोश नियंत्रण में नहीं रख सके। जूझारू पारी खेलने वाले तिलक ने खुशी में बल्ला लहराया और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर मुंह लटका कर खड़े रहे। भारत की पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है और सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी है।
भारत की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत के तीन बल्लेबाज- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव कुल 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे और उस वक्त भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। अभिषेक का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में गरजा, लेकिन इस मैच में वह पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव फिर विफल रहे और एक रन बनाकर आउट हो गए। जब तक भारत इन दो झटकों से उबर पाता, उससे पहले ही फहीम अशरफ ने शुभमन गिल को आउट कर भारत की पारी लड़खड़ा दी।
तिलक ने सैमसन के साथ संभाली पारी
शुरुआती झटके लगने के बाद तिलक ने संजू सैमसन के साथ मिलकर भारत की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने टिककर खेलना शुरू किया। इस दौरान हालांकि, सैमसन को जीवनदान भी मिला। सैमसन इसका पूरी तरह फायदा तो नहीं उठा सके, लेकिन उन्होंने तिलक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। सैमसन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे और 24 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने तिलक का साथ निभाया जो भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
दुबे का आक्रामक अंदाज
भारत ने 77 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे और फिर तिलक का साथ देने शिवम दुबे उतरे। दुबे ने शुरुआत में कुछ ऐसे शॉट खेले जिससे वह आउट होने से बचे। इस दौरान दुबे और तिलक के बीच गलतफहमी के कारण तिलक रन आउट होने से बचे। इसके बाद दोनों ने जिम्मेदारी से पारी आगे बढ़ाई। दुबे का इस दौरान आक्रामक अंदाज दिखा और उन्होंने बढ़ते जरूरी रन रेट के बीच बाउंड्री निकालकर दबाव बढ़ने नहीं दिया। इस बीच, तिलक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को जब सात गेंदों पर 10 रन चाहिए थे, तब शिवम दुबे ने फहीम अशरफ की गेंद पर बड़ा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर शाहीन अफरीदी ने कैच पकड़ लिया। दुबे 22 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए।
आखिरी ओवर का रोमांच
भारत को आखिरी छह गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और क्रीज पर तिलक के साथ रिंकू सिंह थे। रिंकू टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ गेंदबाजी करने आए और तिलक वर्मा ने पहली गेंद पर दो रन लिया, जबकि दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। तीसरी गेंद पर तिलक ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। चौथी गेंद पर रिंकू ने चौका लगाया और टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने तीन विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद को एक-एक विकेट मिला।
स्पिनरों का दिखा दम
पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में भारत को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। साहिबजादा ने इस दौरान अर्धशतक भी लगाया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने साहिबजादा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसका बाद पाकिस्तान टीम की लय गड़बड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने शुरू कर दिए।
पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने 46 और सैम अयूब ने 14 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस तरह लड़खड़ाई कि उसके शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज मोहम्मद हारिस, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ तो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि कप्तान सलमान आगा ने 8, हुसैन तलत ने 1, मोहम्मद नवाज ने 6 और हारिस रऊफ ने 6 रन बनाए। अबरार अहमद एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।