मामा के अंतिम संस्कार में हंसीं तो लोगों ने किया ट्रोल, इशिता ने अब दिया करारा जवाब

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस ईला अरुण की बेटी इशिता अरुण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मामा मशहूर विज्ञापन विशेषज्ञ पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में काफी सुर्खियां बटोरीं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इशिता मुस्कुराती हुई नजर आ रही थीं और इसी बात पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन इशिता ने अब इस मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ ली है। 

'यादों की गर्माहट थी वह मुस्कान'
इशिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई नोट्स शेयर किए, जिनमें उन्होंने बताया कि हर इंसान का दुख जताने का तरीका एक जैसा नहीं होता। उन्होंने लिखा कि उनके मामा, जिन्हें पूरा देश 'भारतीय विज्ञापन जगत का पिता' कहता था, हमेशा जिंदगी को मुस्कुराकर जीने की सीख देते थे। ऐसे में उन्हें याद करते वक्त अगर चेहरे पर मुस्कान आई, तो वह दुख का अपमान नहीं बल्कि यादों की निरंतरता थी।

इशिता ने लिखा कि हर इंसान का शोक मनाने का तरीका अलग होता है। जब आप ऐसे इंसान को अलविदा कह रहे हों जिसने हमेशा हंसी से जिंदगी को सजाया हो, तो उसे हंसी में याद करना गलत नहीं, बल्कि सच्ची श्रद्धांजलि है।'

ट्रोलर्स को इशिता ने दिया करारा जवाब
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर बैठे कुछ लोग सिर्फ एक सेकंड के वीडियो को देखकर जजमेंट दे देते हैं। उन्होंने लिखा- 'कुछ लोग अपने खाली वक्त में दूसरों के पलों को मोड़ने में व्यस्त रहते हैं। जो पल आपने देखा, उसमें हम उनके कहे एक मजेदार डायलॉग को याद कर हंसे थे, वो लाइन सिर्फ वही कह सकते थे। अगर आप उन्हें जानते, तो स्पष्टीकरण की जरूरत ही नहीं पड़ती।'

इशिता ने आगे लिखा कि उनका परिवार कभी भी शोक दिखाते नहीं हैं। उन्होंने लिखा- 'हम अपने प्रिय को सच्चाई से याद करते हैं। हंसी में, साहस में और जीवन में। हम किसी अनजान दर्शक को खुश करने के लिए अपने जज्बातों को म्यूट नहीं करेंगे।'

इंटरनेट पर जमकर मिल रहा समर्थन
इशिता के इस जवाब के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स ने उनका साथ दिया। लोगों ने कहा कि यह वक्त है जब समाज को समझना चाहिए कि दुख का मतलब केवल आंसू नहीं होता। किसी को मुस्कुराते देखना यह नहीं दर्शाता कि वो दर्द से अंजान है।

Leave a Reply