“सब ठीक नहीं था” — मैच जीतने के बाद जडेजा का बयान, शुभमन गिल को लेकर किया खुलासा
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 की जीत हासिल की और इस जीत के हीरो रवींद्र जडेजा चुने गए. रवींद्र जडेजा करियर में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने लेकिन इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद उन्होंने टीम इंडिया पर ही सवाल खड़े कर दिए. रवींद्र जडेजा ने इशारों ही इशारों में शुभमन गिल के फैसले पर नाखुशी जता दी. रवींद्र जडेजा ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद कहा कि उन्हें और ज्यादा ओवर कराने के मौके दिए जा सकते थे. अश्विन के रिटायरमेंट के बाद जडेजा ओवर कराने के और मौके चाहते थे लेकिन उन्हें ये हासिल नहीं हुए.
जीत के हीरो जडेजा ने क्या कहा?
रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘मुझे ओवर कराने के और ज्यादा मौके मिलने चाहिए. लेकिन हां हम बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, खासतौर पर बैटिंग और बॉलिंग में. पिछले 5-6 महीने से हम जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं उससे हम खुश हैं. ये टीम के लिए अच्छे संकेत हैं.’
जडेजा को गंभीर ने दी ये जिम्मेदारी
रवींद्र जडेजा ने बताया कि गौतम गंभीर ने उन्हें नंबर 6 के बल्लेबाज की जिम्मेदारी दी है, इसलिए वो खुद बतौर बल्लेबाज सोच रहे हैं. जडेजा ने कहा, ‘मैं अब नंबर 6 पर बल्लेबाजी करता हूं, इसलिए मैं एक खालिस बल्लेबाज की तरह सोच रहा हूं, ये मेरे लिए काम कर रहा है. पिछले कुछ सालों से मैं नंबर 7 या नंबर 8 पर खेलता था तो मेरी सोच थोड़ी अलग थी. मैं क्रीज पर और ज्यादा समय बिताने की कोशिश करता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता मैं बस टीम के लिए अच्छा योगदान देने की कोशिश करता हूं.’
जडेजा ने तीसरी बार किया ये कमाल
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में बड़ा कमाल किया है. ये खिलाड़ी करियर में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता है. जडेजा ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था और इसके बाद 2023 में भी वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज जीते और अब इस बार जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कमाल किया है. बता दें वेस्टइंडीज सीरीज में जडेजा को एक पारी खेलने का मौका मिला और उन्होंने 104 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए. पहले टेस्ट में जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, वो अपने करियर में 11 बार ये कमाल कर चुके हैं. साफ है जडेजा टेस्ट क्रिकेट में बड़े मैच विनर हैं और इसीलिए वो इस फॉर्मेट के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर भी हैं.