गुजरात में जामनगर में क्रैश हुआ जगुआर फाइटर प्लेन, एक पायलट लापता, दूसरा सुरक्षित

गुजरात के जामनगर जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हुआ. कलावड रोड पर सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. फाइटर प्लेन क्रैश होने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. धुएं का गुबार देख सुवरदा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई.

बताया जा रहा कि जगुआर फाइटर प्लेन ने बुधवार रात में उड़ान भरी थी. जब ये जामनगर से गुजर रहा था, तभी सुवरदा गांव के पास अचानक क्रैश हो गया. जमीन पर गिरते ही प्लेन टुकड़ों-टुकडों में बिखर गया और भीषण आग लग गई. आग से इलाके में धुएं का गुबार छा गया. तेज आवाज और धुंआ देख गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

अंधेरा होने के कारण लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था, इसीलिए आनन-फानन में हादसे की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. साथ ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया. जब पुलिस को पता चला कि ये इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है तो थाना पुलिस ने तुरंत अपने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

घटनास्थल पर पहुंचे जामनगर SP प्रेमसुख डेलू

सूचना मिलते ही मौके पर जामनगर SP प्रेमसुख डेलू पहुंच गए. एसपी ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल घटनास्थल के पास पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. ग्रामीणों को वहां से हटा दिया गया है. किसी को भी पास आने नहीं दिया जा रहा है. इंडियन एयरफोर्स को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. SP प्रेमसुख डेलू ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है.

एक पायलट हुआ लापता

SP प्रेमसुख डेलू ने बताया कि फाइटर प्लेन को उड़ा रहे एक पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझा रही है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. हमारी प्राथमिकता दूसरे पायलट को जल्द से जल्द ढूंढने की है.

Leave a Reply