जयपुर की सेंट्रल जेल में बड़ी चूक, दीवार फांदकर भागे दो कैदी, जांच शुरू
जयपुर: राजधानी जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से आज तड़के दो कैदी फरार हो गए। यह सनसनीखेज घटना सुबह करीब 3:30 बजे सामने आई। फरार कैदियों की पहचान नवल किशोर महावर और अनीस उर्फ दानिश के रूप में हुई है, जो चोरी के मामले में चार-पांच दिन पहले ही जेल में आए थे।
पुलिस के मुताबिक दोनों कैदी अपने बैरक के बाथरूम की ग्रिल तोड़कर बाहर निकले और जेल परिसर में लगे पाइप का सहारा लेकर 27 फीट ऊंची दीवार फांदकर बाहर निकल गए। कैदियों की गिनती के दौरान दोनों के नदारद होने का पता चला, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। एडीजी (जेल) रुपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस जेल प्रशासन के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी पेशेवर अपराधी हैं और इस भागने की योजना को काफी समय से बना रहे थे। फरार होने के बाद उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि जयपुर की यह हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल पहले भी विवादों में रही है। कुछ समय पहले इसी जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दो बार धमकी दी गई थी। इसके अलावा एक सप्ताह पहले एक कैदी ने जेल के अंदर से ही इंस्टाग्राम रील पोस्ट कर दी थी, जिसकी जांच अभी भी जारी है।
इस जेल का नाम तब भी सुर्खियों में आया था, जब पंजाब पुलिस की एसआईटी ने दावा किया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू यहीं से हुआ था। 2023 में जी क्लब पर फायरिंग केस में पुलिस लॉरेंस को जयपुर लाई थी और उसे इसी जेल में रखा गया था।
फिलहाल इस घटना के बाद जेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 27 फीट ऊंची दीवार और हाई सिक्योरिटी व्यवस्थाओं के बावजूद दो कैदियों का फरार होना जेल की सुरक्षा खामियों को उजागर करता है। पुलिस फरार कैदियों की तलाश में जुटी है और जेल प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है।