झारखंड निकाय चुनाव की आहट! वोटर लिस्ट रिवीज़न रुका, क्या अब होने जा रहे हैं चुनाव? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Jharkhand Voter List Update को लेकर बड़ा संकेत सामने आया है। भारत निर्वाचन आयोग झारखंड में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया फिलहाल टाल सकता है। पहले संभावना जताई जा रही थी कि फरवरी महीने में राज्य में एसआइआर की घोषणा होगी, लेकिन नगर निकाय चुनाव के कारण अब इसमें देरी तय मानी जा रही है।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र मॉडल की तर्ज पर झारखंड में भी नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद ही एसआइआर की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। अधिकारियों का मानना है कि चुनाव के दौरान मतदाता सूची में बड़े स्तर पर संशोधन करने से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसी वजह से चुनाव आयोग इस समय एसआइआर को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं कर रहा है।

Jharkhand Voter List Update के तहत यह भी सामने आया है कि आयोग की प्रस्तावित झारखंड यात्रा भी फिलहाल टाल दी गई है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि एसआइआर को लेकर जल्दबाजी नहीं की जाएगी और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही अगला कदम उठाया जाएगा।

हालांकि, एसआइआर से पहले मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर राज्य में बड़ा काम हो चुका है। अब तक करीब 12 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है, जो या तो मृत पाए गए हैं या लंबे समय से अपने पते पर मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज मतदाताओं के नाम भी चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें पुनरीक्षण से पहले हटाया जाना है।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर पैरेंटल मैपिंग का कार्य तेजी से कर रहा है। अब तक 78 प्रतिशत मैपिंग पूरी हो चुकी है और एसआइआर की घोषणा से पहले इसे 100 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Leave a Reply