J&K: पुलवामा में एनकाउंटर जारी, 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीती रात से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी कश्मीर के मलंगोपुरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके घेर लिया। यहां एक घर में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने का शक जताया जा रहा है। इलाके में लगातार गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ में यूपी एटीएस ने सैफुल्लाह नाम के आतंकी को 11 घंटों के मैराथन ऑपरेशन के बाद मार गिराया था। साथ ही भोपाल और कानपुर में आतंकी संगठन आईएस के संदिग्ध आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद देश के कई इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।