जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया बंद का ऐलान, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

रायपुर के तेलीबांधा VIP चौक में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने राज्योत्सव से एक दिन पहले यानि आज रायपुर महाबंद का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि यह घटना केवल तोड़फोड़ नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आस्था और अस्मिता पर हमला है. जिसका वे विरोध करेंगे.
जोहार पार्टी का रायपुर महाबंद
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर यानि आज राजधानी रायपुर महाबंद का आह्वान किया है. राज्य-अस्मिता से हो रहे खिलवाड़ों पर भविष्य में विराम लगाने एवं छत्तीसगढ़िया धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक एक दिवसीय रायपुर बंद करना हमारी विवशता है.’ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेताओं ने आह्वान किया कि कृपया राजधानी के समस्त व्यापारीगण, आम नागरिक, राजनैतिक दल,सामाजिक संगठन,कर्मचारी एवं श्रमिक संगठन,उद्योगपति अपने प्रतिष्ठान एवं कार्य एक दिन के लिए बंद रखकर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन करें एवं वास्तविक अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचाने में हमारी सहायता करें.
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खंडित करने का करेंगे विरोध
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का मानना है कि मूर्तियों के खंडन के जरिए कुछ छत्तीसगढ़िया विरोधी लोगों के द्वारा लगातार हमारी आस्था को खंडित करने और स्वाभिमान को ललकारने का काम किया जा रहा है. ऐसा करके वह छत्तीसगढ़ियों की मूल अस्मिता को डरा-धमका कर खत्म कर देने की योजना को अंजाम देना चाहते हैं. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है एवं वास्तविक अपराधियों की गिरफ्तारी और मूर्ति तोड़ने की साजिशों का पर्दाफाश चाहती है. घटना के तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस-प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी या घटनाक्रम की जानकरियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सामने लाने का कार्यं नहीं कर पाई है, जबकि उक्त धनाढ्य इलाके में सैकड़ों CCTV लगे हुए हैं.
