JPSC Result: झारखंड को मिले 64 नियमित CDPO, ढाई साल बाद पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया

रांची। JPSC Result के साथ ही झारखंड को आखिरकार 64 नियमित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) मिल गए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यह भर्ती प्रक्रिया जून 2023 में शुरू हुई थी, जो अब लगभग ढाई साल बाद पूरी हुई है। खास बात यह रही कि इंटरव्यू समाप्त होने के महज 24 घंटे के भीतर आयोग ने फाइनल परिणाम जारी कर दिया।

चयन प्रक्रिया में दिखी तेजी और पारदर्शिता

इस भर्ती की मुख्य परीक्षा जून 2024 में आयोजित की गई थी। इसके बाद साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होते ही आयोग ने तेजी दिखाते हुए परिणाम घोषित कर दिए। लंबे समय से लंबित इस नियुक्ति प्रक्रिया के पूरा होने से राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग को बड़ी राहत मिली है।

आरक्षित वर्ग के 11 अभ्यर्थी अनारक्षित मेरिट में चयनित

JPSC Result में एक अहम बात यह सामने आई कि आरक्षित कोटे के 11 अभ्यर्थियों का चयन अपनी मेरिट के आधार पर अनारक्षित श्रेणी में हुआ है। इनमें बीसी-1 के 6, बीसी-2 के 3, एससी का 1 और ईडब्ल्यूएस का 1 अभ्यर्थी शामिल है। यह निर्णय आयोग के अध्यक्ष एल खियांग्ते की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

विभिन्न श्रेणियों में ये बने टॉपर

अनारक्षित श्रेणी में पुरुष वर्ग से अंकित कुमार और महिला वर्ग से पम्मी टॉपर रहीं। अनुसूचित जनजाति वर्ग में पुरुषों में सुभाष मुर्मू और महिलाओं में शालिनी कच्छप शीर्ष पर रहीं। अनुसूचित जाति वर्ग में महिला टॉपर महेश्वरी कुमारी और पुरुष टॉपर उदय राज देश बने। बीसी-1 श्रेणी में महिला वर्ग से सेफुन आलम टॉपर रहीं।

बाल विकास योजनाओं को मिलेगा लाभ

JPSC Result के तहत 64 नए CDPO की नियुक्ति से आंगनबाड़ी, पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है। इससे जमीनी स्तर पर बाल विकास कार्यक्रमों को मजबूती मिलेगी।

 

 

 

Leave a Reply